सार
बिजनेस डेस्क : आधार कार्ड आज पहचान का सबसे बड़ा डॉक्यूमेंट है। सरकार की हर स्कीम इसी से जोड़ी जा रही है। कई बार आधार कार्ड बनवाने पर उसमें नाम, मोबाइल नंबर या पता गलत हो जाता है। जिसमें करेक्शन करा सकते हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि बार-बार आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मदिन या अन्य डिटेल्स बदल सकते हैं तो आप गलत है, क्योंकि आधार कार्ड (Aadhaar Card) में किसी भी बदलाव की एक लिमिट है, जिसके बाद उसे बदला नहीं जा सकता है। आइए जानते हैं आधार कार्ड में कौन सी जानकारी कितनी बार बदल सकते हैं...
आधार कार्ड में बदलाव की एक लिमिट
साल 2019 से पहले आधार कार्ड में किसी भी जानकारी को बदलने की कोई लिमिट नहीं थी लेकिन इसके बाद यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नाम, जन्मतिथि और जेंडर (लिंग) में बदलाव कराने की एक सीमा लगा दी। इसके लिए चार्ज भी देना पड़ता है।
आधार कार्ड में कितनी बार बदल सकते हैं नाम
अगर आधार कार्ड में आपका नाम गलत है या कोई स्पेलिंग एरर है और आप उसे चेंज कराना चाहते हैं तो सिर्फ दो बार ही अपडेट या बदल सकते हैं। इसके बाद अपना नाम नहीं बदलाव सकते हैं। ज्यादा जानकारी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।
आधार में कितनी बार जन्मतिथि बदल सकते हैं
आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलना है तो सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं। जन्मतिथि में अधिकतम बदलाव 3 साल का कर सकते हैं। मतलब आपकी जो भी जन्मतिथि है, उससे तीन साल आगे या पीछे की तारीख रख सकते हैं। तारीख आधार के एनरॉलमेंट के आधार पर तय होती है। इसलिए जब भी डेट ऑफ बर्थ भरें तो ध्यानपूर्वक भरें।
Aadhaar Card में एड्रेस कितनी बार बदला जा सकता है
अगर आप अपने आधार कार्ड में अपना पता बदलना चाहते हैं, तो आप जितनी चाहे उतनी बार बदल सकते हैं। इसकी कोई लिमिट नहीं है। हालांकि, इसके लिए आपको एड्रेस प्रूफ देना पड़ेगा, जिससे आपका पता वैरिफाई किया जाएगा।
क्या आधार कार्ड में अपना जेंडर बदल सकते हैं
अगर आधार कार्ड में आपका जेंडर गलत हो गया है और उसे बदलना चाहते हैं तो एक बार ऐसा कर सकते हैं। आधार के क्षेत्रीय कार्यालय जाना होगा और डिटेल्स बदलने की प्रॉसेस को फॉलो करना होगा।
आधार कार्ड के फायदे
- आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है तो गैस सब्सिडी बिना अलग से डॉक्यूमेंट्स दिए आसानी से मिल जाती है।
- आधार कार्ड से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- बैंक अकाउंट आप सिर्फ आधार कार्ड से ही खुलवा सकते हैं।
- आधार कार्ड से डिजिटल लॉकर यूज कर सकते हैं।
- आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड से लिंक करवाने से फर्जी वोटर्स की पहचान हो सकती है।
- जन धन योजना में सिर्फ आधार से ही काम हो जाता है।
- पेंशनर्स हैं तो अपने विभाग में आधार नंबर रजिस्टर करवाकर आसानी से पेंशन पा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
क्या है ATM Withdrawal Limit ? कितनी बार निकालना है फ्री और कब लगता है चार्ज