सार

यूपीआई से कितने ट्रांजेक्शन किये जा सकते हैं? किस बैंक में कितनी लिमिट है? यह सवाल आपके मन में आते होंगे। ऐसे में हम बैंक की लिमिट और उससे जुड़ी चीजें बता रहे हैं। दरअसल, यूपीआई लिमिट बैंको के आधार पर बदलती है। सभी बैंक में अलग अलग लिमिट हैं।

नई दिल्ली. यूपीआई से कितने ट्रांजेक्शन किये जा सकते हैं? किस बैंक में कितनी लिमिट है? यह सवाल आपके मन में आते होंगे। ऐसे में हम बैंक की लिमिट और उससे जुड़ी चीजें बता रहे हैं। दरअसल, यूपीआई लिमिट बैंको के आधार पर बदलती है। सभी बैंक में अलग अलग लिमिट हैं।

कौनसी बैंक में कितनी लिमिट?

  • - SBI: एक लाख रुपए की लिमिट
  • - HDFC- एक लाख रुपए की लिमिट
  • - HDFC- नए ग्राहकों के लिए 1 लाख रुपए लिमिट
  • - ICICI- 10 हजार रुपए तक लेने कर सकते हैं
  • - ICICI-गूगल पे पर 25 हजार ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
  • - Axis Bank- सीमा 1 लाख रुपए लिमिट
  • - BOB Bank- 25 हजार रुपए तक की सीमा

क्या होता है यूपीआई?

दरअसल, यूपीआई का फुल फॉर्म यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस होता है। इसके जरिए आप बैंकिंग अकाउंट को जोड़ सकते हैं। इसके जरिए सिर्फ मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। बैंको के अनुसार यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट बदली जा सकती है।