सार
शेयर बाजार में जारी गिरावट से झुनझुनवाला परिवार को भारी नुकसान हुआ है। रेखा झुनझुनवाला को पिछले 51 दिनों में लगभग 15000 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। टाइटन, टाटा मोटर्स जैसे शेयरों से भी उन्हें तगड़ा घाटा हुआ है।
मुंबई। शेयर बाजार में पिछले ढाई महीनों से जारी गिरावट के चलते झुनझुनवाला फैमिली को तगड़ा नुकसान हुआ है। इस दौरान रेखा झुनझुनवाला को पिछले 51 दिनों में करीब 15000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। सितंबर, 2024 के बाद से शेयर बाजार में गिरावट का जो दौर शुरू हुआ, वो थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि बाजार के दिग्गज निवेशकों का पोर्टफोलियो भी इस गिरावट के चलते कम हो चुका है।
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में 24% तक की गिरावट
बता दें कि रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में 6 से लेकर 24 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। सितंबर तिमाही के बाद से अब तक उनके पोर्टफोलियो में ओवरऑल 13% की कमी आई है। वहीं, इस दौरान निफ्टी करीब 10 प्रतिशत तक टूटा है। यानी झुनझुनवाला को निफ्टी की गिरावट से भी ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है।
झुनझुनवाला को 15000 करोड़ रुपए का नुकसान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 नवंबर तक रेखा झुनझुनवाला के स्टॉक पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 40,082.90 करोड़ रुपये थी, जबकि सितंबर तिमाही के आखिर में ये 55,095.90 करोड़ रुपये थी। यानी 51 दिनों में उन्हें करीब 15013 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
TATA के शेयरों में सबसे ज्यादा घाटा
रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा स्टॉक Tata ग्रुप के हैं। उनके पोर्टफोलियो के टॉप-5 स्टॉक्स में शामिल टाइटन, स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस लिमिटेड, टाटा मोटर्स, मेट्रो ब्रांड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयर में सितंबर तिमाही के बाद से अब तक करीब 6 से लेकर 24 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है।
अकेले Titan में झुनझुनवाला की 5% से ज्यादा हिस्सेदारी
बता दें कि टाइटन में झुनझुनवाला की 5.1 हिस्सेदारी है, जिसकी कुल वैल्यू 14,741 करोड़ रुपये है। 30 सितंबर के बाद इसमें 15 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। वहीं, टाटा मोटर्स में इस अवधिक के दौरान करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। टाटा मोटर्स में रेखा झुनझुनवाला की 1.3% हिस्सेदारी है, जिसकी कीमत करीब 3741 करोड़ रुपये है।
ये भी देखें:
2 हजार लिए बहन से उधार, चुने 3 शेयर और काम कर गई किस्मत..आज बंदा करोड़पति