Financial freedom after 40: क्या आप 40 की उम्र के बाद भी 1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं? कुछ स्मार्ट इंवेस्टमेंट ऑप्शन और स्ट्रैटजी से आप 15 साल में फाइनेंशियल फ्रीडम पा सकते हैं। इस आर्टिकल में जानिए पूरी प्लानिंग... 

Smart Retirement Saving Tips : आज बढ़ती महंगाई के बीच फ्यूचर को लेकर टेंशन और सुरक्षित रिटायरमेंट की प्लानिंग किसी चैलेंज से कम नहीं है। अगर आप 40 की उम्र में हैं और अब रिटायरमेंट के लिए सीरियस हो गए हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, मौजूदा आर्थिक हालात को देखते हुए 1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड फ्यूचर में 50,000 रुपए महीने की इनकम देगा। यह 6% रिटर्न के अनुमान से है, जो ज्यादा से ज्यादा 20 साल तक आपके साथ रहेगा। यह रकम काफी नहीं मानी जा सकती है लेकिन रिटायरमेंट के लिए ठीक-ठाक हो सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस उम्र से आपको करोड़ों का फंड जुटाने के लिए हर महीने कितना निवेश करना होगा, इसकी फुल प्लानिंग क्या होनी चाहिए?

रिटायरमेंट फंड 1 करोड़ बनाने के लिए कितना निवेश करना चाहिए?

अगर आपकी उम्र 40 साल है तो रिटायरमेंट के लिए आपके पास सिर्फ 15 साल हैं और आप सालाना 12% रिटर्न की उम्मीद रखते हैं, तो आपको हर महीने 20,000 रुपए तक निवेश करने होंगे। हालांकि, अगर इतने पैसे नहीं है तो भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। 5,000 रुपए से एसआईपी की शुरुआत करें और इसमें सालाना 10% टॉप-अप करें। इससे आप अपना फाइनेंशियल गोल जल्दी पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-हर महीने कितने की SIP 20 साल में बना देगी 40 लाख रुपए का फंड?

रिटायरमेंट के लिए कहां, कितना निवेश करें?

रिटायरमेंट फंड लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट है। ऐसे में इक्विटी और डेट का 70:30 अनुपात सबसे बेहतर माना जाता है। आप निवेश के लिए एग्रेसिव हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स (Aggressive Hybrid Mutual Funds), NPS (National Pension System) और इंडेक्स फंड्स (Index Funds) चुन सकते हैं।

बेस्ट रिटायरमेंट इन्वेस्टमेंट विकल्प क्या हैं?

NPS- टैक्स सेविंग और पेंशन

PPF- गारंटीड और टैक्स-फ्री रिटर्न

Equity Mutual Funds- लॉन्ग टर्म ग्रोथ

इसे भी पढ़ें-10 साल में कैसे बनेगा 25 लाख का फंड? हर महीने करनी होगी कितने की SIP

हर साल पोर्टफोलियो रीबैलेंस कैसे करें?

रिटायरमेंट के नजदीक आते-आते आपको रिस्क कम करना होगा। हर साल अपने पोर्टफोलियो को रिव्यू करें और ग्रोथ से धीरे-धीरे सुरक्षा की ओर (Equity से Debt) शिफ्ट करें। इससे आपका पोर्टफोलियो रीबैलेंस होता रहेगा।

किन गलतियों से बचना चाहिए?

  • रिटायरमेंट फंड से बार-बार पैसे निकालना
  • मेडिकल खर्चों को नजरअंदाज करना
  • हेल्थ इंश्योरेंस न लेना
  • सिर्फ एक निवेश विकल्प पर भरोसा
  • इमरजेंसी फंड न बनाना