PF Balance Check Online Process: अगर आप भी घर बैठे अपने पीएफ खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं तो UAN नंबर की मदद से ऐसा कर सकते हैं। इसके अलावा उमंग ऐप और मिस्ड कॉल के जरिये भी आप अपने EPF बैलेंस की जानकारी मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।  

How to Check PF Balance Online: किसी भी कर्मचारी के लिए पीएफ खाते में जमा रकम उसकी जीवनभर की पूंजी होती है। ऐसे में उसके लिए समय-समय पर ये जानना बेहद जरूरी है कि खाते में कितनी रकम जमा है। इसके जरिये वो रिटायरमेंट प्लानिंग के साथ ही फ्यूचर इन्वेस्टमेंट के बारे में विचार कर सकता है। कोई भी EPF मेंबर UAN या फिर उसके बिना भी अलग-अलग तरीकों से ऑनलाइन अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकता है। आइए जानते हैं कैसे?

UAN नंबर से PF बैलेंस कैसे चेक करें?

ऑनलाइन पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आप EPFO द्वारा दी गई मेंबर पासबुक फैसेलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद आप पासबुक में अपना पीएफ बैलेंस देख सकते हैं।

स्टेप नंबर 1- रजिस्ट्रेशन करने के बाद सबसे पहले https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर लॉगिन करें।

स्टेप नंबर 2- अब अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करें।

स्टेप नंबर 3- अब आपके PF अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP आएगा। इसे भरें।

स्टेप नंबर 4- अब आप संबंधित मेंबर आईडी सिलेक्ट कर आसानी से अपनी पासबुक और बैलेंस देख सकते हैं।

स्टेप नंबर 5- अगर आप रिकॉर्ड के लिए पासबुक रखना चाहते हैं तो डाउनलोड पासबुक पर क्लिक करके इसे प्रिंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : PF Interest: PF खातों में आ गई ब्याज की रकम, पासबुक में कैसे चेक करें बैलेंस?

UMANG ऐप से कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस?

UMANG ऐप के जरिये आप आप अपनी पासबुक तो देख ही सकते हैं। इसके साथ ही पीएफ क्लेम और उसे ट्रैक करने की सुविधा भी है। ऐप को एक्सेस करने के लिए EPF मेंबर्स को UAN से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन पूरा करना जरूरी है।

स्टेप नंबर 1- सबसे गूगल प्ले स्टोर से UMANG ऐप इंस्टॉल करें।

स्टेप नंबर 2- अब अपने मोबाइन नंबर की मदद से रजिस्टर/लॉगिन करें।

स्टेप नंबर 3- लॉगिन के बाद EPFO सेक्शन में जाएं और 'कर्मचारी केंद्रित सर्विसेज' का विकल्प चुनें।

स्टेप नंबर 4- इसके बाद 'पासबुक देखें' पर क्लिक करें। अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP और UAN को सबमिट करें।

स्टेप नंबर 5- OTP वेरिफाइ करने के बाद आप पासबुक में अपना पीएफ बैलेंस आसानी से देख सकते हैं।

UAN के बिना कैसे चेक करें पीएफ बैलेंस?

यूएएन नंबर के बिना भी आप चाहें तो अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

SMS के जरिये कैसे चेक करें पीएफ?

अगर आपने EPFO के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है, तो आप SMS भेजकर भी बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए टेक्स्ट मैसेज बॉक्स में जाकर 'EPFOHO UAN ENG' टाइप करें। यहां यूएएन में आपको अपना नंबर डालना है। इसके बाद इसे 7738299899 पर भेज दें। कुछ देर में आपके पास बैलेंस की जानकारी आ जाएगी।

मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें PF बैलेंस?

UAN पोर्टल पर आपने अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन और KYC प्रॉसेस कम्प्लीट कर ली है, तो आप मिस्ड कॉल से भी बैलेंस पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको 9966044425 पर मिस्ड कॉल करनी होगी। कुछ सेकेंड में आपको टेक्स्ट मैसेज के रूप में बैलेंस से संबंधित जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी।

ये भी देखें : EPFO का नया नियम: अब खुद बनाएं PF अकाउंट, जानें UAN बनाने की पूरी प्रॉसेस