5 मिनट में ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक करने के 5 सिंपल तरीके
Train Running Status Online and Offline: ट्रेन से सफर आसान और बजट-फ्रेंडली होता है। लेकिन कभी-कभी ट्रेन लेट होने से परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में ट्रेन अभी कहां है और कब पहुंचेगी, इसे जानने का सिंपल तरीका लाइव रनिंग स्टेटस चेक करना है। जानिए 5 तरीके…
15

Image Credit : Asianet News
SMS के जरिए लाइव स्टेटस
- अगर आपके पास फीचर फोन है, तो भी आप SMS से लाइव स्टेटस देख सकते हैं।
- सबसे पहले मैसेज ऐप खोलें।
- SPOT
टाइप करें। जैसे- SPOT 20202 - इसे 139 पर भेज दें।
- आपको ट्रेन का लाइव स्टेटस SMS के रूप में मिलेगा।
25
Image Credit : jeswin@freepik
IVRS की मदद से
- IVRS सबसे पुराना लेकिन भरोसेमंद तरीका है। सिर्फ कॉल करके ट्रेन का स्टेटस सुन सकते हैं।
- अपने फोन से 139 डायल करें।
- वॉइस प्रोम्प्ट सुनें और लाइव स्टेटस ऑप्शन चुनें।
- ट्रेन नंबर कीपैड से डालें।
- IVRS आपको ट्रेन का रियल-टाइम स्टेटस बताएगा।
35
Image Credit : freepik
NTES वेबसाइट की मदद से
- भारतीय रेलवे के ऑफिशियल पोर्टल NTES (National Train Enquiry System) से ट्रेन का लाइव स्टेटस और पूरा रूट मैप देखने के लिए वेबसाइट पर जाएं।
- 'Spot Your Train' ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ट्रेन का नाम या नंबर डालें और ड्रॉपडाउन में से सही ऑप्शन चुनें।
- अपने सफर की तारीख सेलेक्ट करें।
- अब आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस और रूट मैप स्क्रीन पर दिखाई देगा
45
Image Credit : stockPhoto
NTES मोबाइल ऐप
- एंड्रॉयड और iOS दोनों के लिए आधिकारिक NTES ऐप उपलब्ध है।
- ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से NTES ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें और 'Spot Your Train' चुनें।
- ट्रेन का नाम या नंबर डालें और 'Show Instances' पर टैप करें।
- स्क्रीन पर ट्रेन दिखेगी, रूट मैप और स्टेटस जानने के लिए उसपर क्लिक करें।
55
Image Credit : stockPhoto
RailOne ऐप के जरिए
- रेलवन ऐप को CRIS ने लॉन्च किया है। यह रेलवे की सभी पब्लिक सर्विसेज को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाता है।
- ट्रेन को ट्रैक करने के लिए सबसे पहले एंड्रॉयड या iOS यूजर्स RailOne ऐप डाउनलोड करें।
- मोबाइल नंबर से एक बार रजिस्ट्रेशन करें या लॉगिन करें।
- होम स्क्रीन पर 'Track Your Train' चुनें।
- ट्रेन का नाम या नंबर और यात्रा की तारीख या स्टेशन डालें।
- 'Current Movement' चुनें और लाइव रूट मैप देखें।
Latest Videos