सार
PM Vishwakarma Yojana: भारत सरकार ने शिल्पकारों और कारीगरों को आर्थिक मदद देने के लिए 2023 में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की। इस योजना के माध्यम से गरीब लोगों को 15000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। साथ ही समुदाय के लोगों को ट्रेनिंग के माध्यम से 500 रुपए की अनुदान राशि भी मिलती है।
PM विश्वकर्मा योजना में कितना मिलता है लोन?
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत शिल्पकारों और कारीगरों को ट्रेनिंग के साथ ही सिर्फ 5 प्रतिशत ब्याज पर 3 लाख रुपए तक का लोन भी दिया जाता है। सभी कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना में लोन दो किश्तों में दिया जाता है। बता दें कि इस योजना पर वित्त वर्ष 2023-24 से 2027-28 तक 13,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
PM विश्वकर्मा योजना में लोन लेने की क्या हैं शर्तें?
PM विश्वकर्मा योजना में लोन लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होता है। बेसिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद लाभार्थी 1 लाख रुपये तक का लोन लेने के लिए पात्र हो जाता है। जिन लोगों को पहले 1 लाख रुपए का लोन मिल जाता है और वो अपना काम जारी रखते हैं, उन्हें लाख रुपये तक का लोन और लेने की पात्रता मिल जाती है।
जानें कितने दिनों में चुकाना होता है लोन?
PM विश्वकर्मा योजना में मिले 1 लाख तक का लोन आपको डेढ़ साल यानी 18 महीने में चुकाना होता है। जब आप ये लोन भर देते हैं, उसके बाद ही आप 2 लाख रुपए का लोन लेने के लिए पात्र होते हैं। बाकी का 2 लाख का लोन ढाई साल यानी 30 महीने में चुकाना होता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौन-कौन से व्यापार शामिल
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत माइक्रो, स्मॉल और मीडियम उद्यम में 18 तरह के व्यापार जैसे बढ़ई, लोहार, ताला बनाने वाला, नाव बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राज मिस्त्री, अस्त्रकार, झाडू़ बनाने वाले, पारंपरिक गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी, हथौड़ा, डलिया, चटाई और मछली का जाल बनाने वाले निर्माता को शामिल किया गया है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य
पीएम विश्वकर्मा योजना का मकसद पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों की पहचान कर उन्हें स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिये ट्रेनिंग देना, उनकी योग्यता और क्षमता का आकलन करके आधुनिक औजार उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र देते हुए विभिन्न बाजारों से जोड़ना है।
आप भी चाहते हैं लोन तो कैसे करें संपर्क?
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अगर आप भी लोन लेना चाहते हैं तो इसके आप हेल्पलाइन नंबर 1800-2677777 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफिशियल ई-मेल pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर भी जानकारी ले सकते हैं।
ये भी देखें:
सुकन्या समृद्धि योजना: 1000 रुपए महीने जमा करने पर 18 साल में कितना मिलेगा?