सार

फिल्मी दुनिया से बिजनेस की दुनिया में कदम रखने वाले कई सितारों के ब्रांड सफलता की ऊंचाइयों को छू रहे हैं, वहीं कुछ को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

दयपुर में 'स्टार' फिल्म में बिजनेस करने वाले फिल्मी सितारों का मजाक उड़ाने वाले श्रीनिवासन के किरदार को भला कौन भूल सकता है. अचार और पापड़ बर्बाद हो जाने पर पैसे गंवाने वाले श्रीनिवासन की हालत ही सारे सेलेब्रिटीज की होती है, ऐसा बिल्कुल नहीं है. खुद का ब्रांड विकसित करने और खुद ही उसका प्रचार करने वाले बॉलीवुड सितारे अनेक हैं. अपने ब्रांड के उत्पादों को बेचकर बाजार में भी स्टार बने बॉलीवुड सितारों में पहले पायदान पर हैं रितिक रोशन. 2013 में रितिक रोशन ने फिटनेस और लाइफस्टाइल ब्रांड HRX शुरू किया था. ऋतिक रोशन के इस ब्रांड का राजस्व 1000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. फिटनेस कपड़े और जूते समेत कई तरह के उत्पाद बेचने वाला HRX, ई-कॉमर्स साइट मिंत्रा के साथ भी जुड़ा हुआ है.

कैटरीना कैफ के स्वामित्व वाला ब्यूटी ब्रांड 'के ब्यूटी' भी बाजार में छाया हुआ है. 'के ब्यूटी' के 15 लाख उपभोक्ता हैं. इस ब्रांड की 62 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है. दो साल पहले आलिया भट्ट ने जो चाइल्ड वियर ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' शुरू किया था, उसने भी बाजार में अपनी जगह बना ली है. कंपनी के 51 प्रतिशत शेयर रिलायंस रिटेल ने खरीद लिए थे.

जहां कुछ को फायदा हो रहा है, वहीं कुछ को नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. दीपिका पादुकोण का स्किनकेयर ब्रांड '82°E' अभी तक सफल नहीं हो पाया है. कंपनी को 25.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. दीपिका खुद अपने ब्रांड का प्रचार करती हैं, लेकिन उत्पादों की ऊंची कीमत कंपनी के लिए नुकसान का कारण बनी. विराट कोहली के सहयोग से शुरू हुआ फैशन ब्रांड 'रन' भी घाटे में है. पिछले वित्तीय वर्ष में कंपनी को 56 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. शाहिद कपूर का 'स्काल्ट', अनुष्का शर्मा का 'नुश' और सोनम कपूर के 'रीज़न' का राजस्व भी घटा है.