सार
इस लड्डू का वजन 21 किलोग्राम है। इस साल की निलामी की कीमत पिछले साल की तुलना में करीब 3 लाख रुपए ज्यादा है। साल 2022 में वीएलआर बिल्डर्स के वेन्गेटी लक्ष्मा रेड्डी ने इस लड्डू को 24.6 लाख रुपए में हासिल किया था।
ट्रेंडिंग डेस्क : गणेश उत्सव के दौरान हैदराबाद (Hyderabad) में गणेश जी के लड्डू की गजब और रिकॉर्ड नीलामी हुई है। यहां भगवान गणेश का लड्डू 1.25 करोड़ रुपए में बिका है। लड्डू की निलामी हर साल की तरह इस बार भी प्रसिद्ध बालापुर (Balapur) पंडाल में की गई है। 21 किलो का लड्डू रिकॉर्ड 27 लाख रुपए में बिका है। जिसे तुर्कयमजल के दसारी दयानंद रेड्डी ने खरीदा है। बता दें कि इस साल की निलामी की कीमत पिछले साल की तुलना में करीब 3 लाख रुपए ज्यादा है। साल 2022 में वीएलआर बिल्डर्स के वेन्गेटी लक्ष्मा रेड्डी ने इस लड्डू को 24.6 लाख रुपए में हासिल किया था।
हैदराबाद में 1.25 करोड़ का लड्डू
भगवान गणेश के लड्डू को खरीदकर दयानंद रेड्डी काफी खुश नजर आए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पिछले बार निलामी में वह दूसरे नंबर पर थे और उन्हें लड्डू खरीदने का सौभाग्य नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार उनके ऊपर बप्पा की कृपा बरसी है। गणपति जी के आशीर्वाद से यह लड्डू उन्हें खरीदना नसीब हुआ है। इस लड्डू को वह अपने माता पिता को भेंट करेंगे। इस बार कुछ 36 भक्तों ने लड्डू के लिए बोली लगाई। बता दें किर बंडलागुडा में लड्डू की नीलामी ने भी नया रिकॉर्ड बना डाला है। यहां के मशहूर रिचमंड विला में 1.25 करोड़ में गणेश लड्डू की नीलामी की गई है।
क्या हर साल निलाम होता है गणेश लड्डू
बता दें कि हैदराबाद के बालापुर गणेश पंडाल में हर साल गणेश जी के लड्डू को निलामी में रखा जाता है। यह परंपरा 29 साल पहले यानी साल 1994 से चली आ रही है। आपको यकीन नहीं होगा कि जब पहला लड्डू निलाम हुआ था, तब इसे मात्र 450 रुपए में ही खरीदा गया था। साल 2021 में गणेश लड्डू 18.9 लाख रुपए और साल 2022 में 24.6 लाख रुपए में निलाम किया गया था। इस निलामी पर देशभर की नजर रहती है।
गणेश लड्डू की निलामी का पैसा क्या होता है
हर साल बड़े ही धूमधाम से गणेश जी के लड्डू को निलाम किया जाता है। देशभर में इसको लेकर काफी दिलचस्पी रहती है। हर कोई लड्डी की कीमत जानने को बेताब रहता है। यही कारण है कि गणेश जी को लड्डू को खरीदने के लिए कई लोग निलामी में शामिल होते हैं औऱ लाखों रुपया खर्च करते हैं। लड्डू निलाम करने के बाद जो पैसा आता है, उसका इस्तेमाल दान करने में किया जाता है।
इसे भी पढ़ें
यहां देवी मां के मंदिर में पूजे जाते हैं विघ्नहर्ता, दिलचस्प है इतिहास