- Home
- Business
- Money News
- हैदराबाद से दिल्ली सवा 2 घंटे में! किराया राजधानी के फर्स्ट AC से भी 2100 रु. कम
हैदराबाद से दिल्ली सवा 2 घंटे में! किराया राजधानी के फर्स्ट AC से भी 2100 रु. कम
Hyderabad to Delhi Cheapest Flight: गर्मी के सीजन में देश की तमाम एयरलाइंस लुभावने ऑफर्स दे रही हैं। इसके तहत आप हैदराबाद से दिल्ली का हवाई सफर बेहद सस्ते में कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें आपका समय और पैसा दोनों बचेगा।

ट्रेन से भी कम किराए में करें हैदराबाद से दिल्ली का सफर
अगर आप भी 5 से 31 जुलाई के बीच हैदराबाद से दिल्ली का सफर करना चाहते हैं तो Akasa Air की फ्लाइट ट्रेन से भी कम किराए में फ्लाइट का टिकट दे रही है।
हैदराबाद से दिल्ली का किराया सिर्फ 3697 रुपए
goibibo की वेबसाइट के मुताबिक, 5 से 31 जुलाई 2025 के बीच अकासा एयर की फ्लाइट महज 3697 रुपए में इकोनॉमी क्लास का टिकट ऑफर कर रही है।
5 जुलाई को सुबह 6 बजे Akasa Air की उड़ान
हैदराबाद से दिल्ली के लिए Akasa Air की पहली उड़ान 5 जुलाई को सुबह 6 बजे टेकऑफ करेगी। 2 घंटे 20 मिनट के बाद सुबह 8.20 पर ये दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी।
Akasa Air की एक और फ्लाइट शाम 5.20 बजे
5 जुलाई को ही Akasa Air की एक अन्य उड़ान शाम 5.20 बजे हैदराबाद से उड़ान भरेगी। 2 घंटे 40 मिनट बाद ये रात 8 बजे दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी। इसका किराया भी 3697 रुपए ही है।
किराया राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट AC से 2100 रुपए कम
अगर आप ट्रेन द्वारा हैदराबाद से दिल्ली का सफर करते हैं तो राजधानी एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी में 5830 रुपए, जबकि सेकेंड एसी में 4670 रुपए लगेंगे। यानी फ्लाइट से आप बेहद कम किराए में अपनी यात्रा पूरी करेंगे।
सम्पर्क क्रांति और तेलंगाना एक्सप्रेस से भी कम किराया
वहीं, हैदराबाद से दिल्ली के लिए सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी का किराया 4460 रुपए और सेकेंड एसी का 2625 रुपए है। इसके अलावा तेलंगाना एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी का किराया 4505 रुपए है।
राजधानी-सम्पर्क क्रांति में लगेंगे 22 से 24 घंटे
राजधानी और सम्पर्क क्रांति जैसी ट्रेनों में हैदराबाद से दिल्ली के लिए 22 से 24 घंटे का समय लगेगा। वहीं, तेलंगना एक्सप्रेस में 26 घंटे लगेंगे। जबकि फ्लाइट से आप सिर्फ सवा 2 घंटे में ये सफर पूरा कर लेंगे।
हैदराबाद से दिल्ली के लिए Indigo की फ्लाइट सिर्फ 3855 रुपए में
5 जुलाई को हैदराबाद से दिल्ली के लिए IndiGo की फ्लाइट सिर्फ 3855 रुपए में उपलब्ध है। हैदराबाद से ये उड़ान शाम 5 बजे टेकऑफ कर 7.25 पर दिल्ली एयरपोर्ट लैंड करेगी।
6 जुलाई को सिर्फ 4717 रुपए में IndiGo की फ्लाइट
6 जुलाई को हैदराबाद से दिल्ली के लिए IndiGo की फ्लाइट महज 4717 रुपए में मिल रही है। ये उड़ान सुबह 7.45 बजे टेकऑफ कर 10.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं एक अन्य उड़ान शाम सवा 3 बजे टेकऑफ कर 5.40 पर दिल्ली लैंड करेगी।