सार

वित्त वर्ष 2024 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी, लेकिन कई लोगों को अभी भी अपना रिफंड नहीं मिला है। यह लेख विभिन्न ITR फॉर्म, उनके प्रोसेसिंग समय और रिफंड स्थिति की जांच कैसे करें, इस बारे में जानकारी प्रदान करता है।

बिजनेस डेस्क. वित्त वर्ष 2024 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख 31 जुलाई थी। लगभग 7.5 करोड़ लोगों ने इस बार ITR फाइल किया था। वहीं, इसमें कई लोगों का रिफंड समय पर आ गया लेकिन अब भी कई ऐसे लोग है, जिनका रिफंड अब तक नहीं आया है। ऐसे में आप रिफंड से जुड़े सवालों के जवाब ढूंढ रहे है, तो सारे सवालों के जवाब यहां मिलेंगे।

सबसे पहले जाने ITR फॉर्म कौन सा

ITR फॉर्म कौन सा है कि ये जानना जरूरी है। ये फॉर्म तीन तरह के होते हैं। इसमें ITR 1 मतलब वो फॉर्म जिसे नौकरी पेशा लोग भरते हैं। यानी की जिन्हें सैलरी मिलती है। ITR 2 भारत में रहने वाले, गैर प्रवासी भारतीय और हिंदू अविभाजित परिवारों (HUF) के लिए होता है। इस फॉर्म को भरने वाले की आय का दूसरा सोर्स हो सकता है। इसमें विदेश से होने वाली आय से लेकर खेती से होने वाली आय शामिल है। फिर ITR 3 में बिजनेस करने वाले को भरना होता है।

किस फॉर्म का रिफंड कब तक आता है

फॉर्म 1 यानी नौकरीपेशा लोगों का रिफंड फॉर्म भरने के 15 दिन के भीतर प्रोसेस हो जाता है। वहीं, फॉर्म 2 के लिए 20 से 45 दिन का समय लगता है। फॉर्म 3 के लिए 1 से दो महीने का समय लग जाता है। अगर फॉर्म भरने के बाद ज्यादा रिफंड आया नहीं, तो आप इसके लिए ITR रिफंड स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ITR रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए।
  • फिर अपने आधार और पैन कार्ड नंबर से लॉगिन करें।
  • यहां E-File टैब में Income Tax Returns का ऑप्शन मिलेगा।
  • यहां View Filed Return पर क्लिक करें और Assessment Year सिलेक्ट करें।
  • यहां आपको इनकम टैक्स रिटर्न न होने के कारण दिख जाएंगे। इसमें आपको issues, Under Processing, partially Adjust, Fully Adjusted या फिर Failed का ऑप्शन मिलेगा।

अगर  Failed स्टेटस आए, तो ये दिक्कत है

अगर आप ITR स्टेटस Failed आता है, तो हो सकता है आपका अकाउंट वेरीफाई नहीं है। इसमें आपके डॉक्यूमेंट में आपके नाम कुछ अंतर हो सकता है। इसके अलावा बैंक खाता या IFSC कोड गलत हो सकता है। इसमें रिवेरिफाई करने पर रिफंड आ जाएगा।

यह भी पढ़ें…

Unified Pension Scheme : क्या है योजना और किसे होगा स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा?

1 लाख के बना दिए 65 लाख, सालभर में 1500 के भाव पर पहुंचा 23 रुपए वाला शेयर