सार
नोमुरा ने 28 मई को रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, भारत और वियतनाम को चीन प्लस वन स्ट्रैटेजी से फायदा हो रहा है। इससे एशियाई देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास के नए अवसर बनने की उम्मीद हैं।
बिजनेस डेस्क. नोमुरा ने 28 मई को रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक, भारत और वियतनाम को चीन प्लस वन स्ट्रैटेजी से फायदा हो रहा है। इससे एशियाई देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास के नए अवसर बनने की उम्मीद हैं। रिपोर्ट में अनुमान है कि भारत का निर्यात साल 2030 तक 835 बिलियन डॉलर तक बढ़ जाएगा। बीते साल यह 431 बिलियन डॉलर था।
भारत में बढ़ रहा इन्वेस्टमेंट
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स, गारमेंट, खिलौने, ऑटोमोबाइल और कंपोनेंट कैपिटल गुड्स और सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां भारत में इन्वेस्टमेंट करना चाहती है। भारत के डोमेस्टिक कंज्यूमर मार्केट को देखते हुए ये फर्म भारत में दिलचस्पी दिखा रही है।
रिपोर्ट में 10% ग्रोथ का अनुमान
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के एक्सपोर्ट में 10% एनुअल ग्रोथ का अनुमान है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्रोथ का अनुमान है। आने वाले 10 सालों में इस सेक्टर में 24% ग्रोथ का अनुमान है। साल 2030 तक इस सेक्टर में 83 बिलियन डॉलर हो जाएगा। मशीनरी निर्यात साल 2023 में 28 बिलियन डॉलर है। यह साल 2030 में इसमें लगभग 61 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है।
ग्लोबल मार्केट में भारत की 2.8% हिस्सेदारी
नोमुरा की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत साल 2030 तक ग्लोबल मार्केट में 2.3% हिस्सेदारी होगी। नोमुरा ने 130 उद्यमों पर रिसर्च की है। इससे भारत और वियतनाम की आर्थिक ग्रोथ का अनुमान है। भारत में ज्यादातर निवेश में अमेरिकी कंपनियां दिलचस्पी दिखा रही है। इन्वेस्टर्स भारत के ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में निवेश कर रहे है।
यह भी पढ़ें…
VIDEO : सिर्फ 2 मिनट में उस क्रूज की सैर, जहां अनंत-राधिका की 2nd प्री-वेडिंग