सार
विदेशी निवेश में आई तेजी के चलते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार भी उछल गया है। 15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 9.11 बिलियन डॉलर बढ़कर 615.97 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है।
India Forex Reserves: भारत की अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी खबर है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ा उछाल आया है। रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक, 15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 9.11 बिलियन डॉलर बढ़कर 615.97 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। इसके पहले वाले हफ्ते में 606.85 बिलियन डॉलर था। बता दें कि लगातार पिछले 5 हफ्तों से विदेशी मुद्रा भंडार में उछाल देखने को मिल रहा है।
विदेशी करेंसी एसेट्स में भी आया उछाल
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 9 बिलियन डॉलर से ज्यादा की तेजी आई। इस दौरान विदेशी करेंसी एसेट्स (FCA) में भी उछाल आया है और ये 8.34 बिलियन डॉलर बढ़कर 545.04 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया।
Gold रिजर्व में भी आई बढ़त
विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त के साथ ही गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा हुआ है। RBI का गोल्ड रिजर्व 446 मिलियन डॉलर की बढ़त के साथ 47.57 बिलियन डॉलर पर आ गया है। वहीं, SDR 135 मिलियन डॉलर बढ़कर 18.32 अरब डॉलर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में जमा रिजर्व 181 मिलियन डॉलर की बढ़त के साथ 5.02 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया।
आखिर क्यों आई विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त की वजह विदेशी निवेश में आई तेजी है। माना जा रहा है कि नए साल यानी 2024 में विदेशी निवेश में और तेजी आएगी, जिसके चलते विदेशी मुद्रा भंडार में भी बढ़त संभव है।
अक्टूबर, 2021 में हाइएस्ट लेवल पर था विदेशी मुद्रा भंडार
बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अक्टूबर, 2021 में अपने उच्चतम स्तर पर था। उस वक्त ये 645 बिलियन डॉलर के लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें कुछ गिरावट आई। लेकिन एक बार फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है और ये अपने हाइएस्ट लेवल से महज 30 बिलियन डॉलर दूर है।
ये भी देखें :
Christmas Bank Holidays: कल से लगातार 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कहां-कहां रहेगी छुट्टी