- Home
- Business
- Money News
- Indusind Bank Share Price Target: खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए ताजा ब्रोकरेज अपडेट
Indusind Bank Share Price Target: खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानिए ताजा ब्रोकरेज अपडेट
Indusind Bank Share : मंगलवार, 29 जुलाई को इंडसइंड बैंक के शेयर में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे तक शेयर करीब 1% की तेजी के साथ 809.40 रुपए पर रहा। टॉप ब्रोकरेज फर्म्स ने इस शेयर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। जानिए किसने क्या कहा...

Indusind Bank Share: पहला टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 1,000 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा, पुराने 'क्लीन-अप' का असर खत्म हो गया है। हालांकि, अभी भी कमजोर एसेट क्वालिटी, घटती फीस इनकम और सॉफ्ट NIM चिंता के विषय है। EPS में 68% की गिरावट, RoA सिर्फ 0.5% रहा। इसके बावजूद ब्रोकरेज को उम्मीद है कि स्टॉक बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।
Indusind Bank Share: दूसरा टारगेट
ब्रोकरेज हाउस CITI ने इंडसइंड बैंक शेयर पर सेल की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 765 रुपए दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के कई फाइनेंशियल पैरामीटर जैसे NIM, फीस, क्रेडिट कॉस्ट रीसेट मोड में हैं। MFI और रिटेल स्लिपेज अब भी हाई हैं। GNPA (बुरा कर्ज) बढ़ा है, RoA और RoE कमजोर बने हुए हैं। Treasury Gains ने थोड़ी राहत दी, लेकिन यह स्थायी नहीं है।
Indusind Bank Share: तीसरा टारगेट
CLSA ने इस शेयर पर होल्ड की सलाह देते हुए टारगेट प्राइस 725 रुपए बताया है। ब्रोकरेज ने कहा, Q1 PAT 680 करोड़ रुपए रहा जबकि अनुमान 850 करोड़ रुपए था। कोर PPoP कमजोर और क्रेडिट कॉस्ट ज्यादा रहा। लोन और डिपॉजिट खासकर व्होलसेल सेगमेंट में QoQ आधार पर 3% की गिरावट आई है। कोर NIM में 12 bps की गिरावट आई है। ये इंडस्ट्री ट्रेंड के समान है।
Indusind Bank Share: चौथा टारगेट
ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने भी अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 650 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मुनाफा तो अनुमान के मुताबिक रहा, लेकिन फीस इनकम बेहद कमजोर रही। स्लिपेज यानी फंसे कर्ज अब भी ज्यादा हैं। आने वाले समय में RoA (Return on Assets) 1% से भी नीचे रह सकता है। क्रेडिट कॉस्ट में बढ़ोतरी की चिंता की बात है।
Indusind Bank Share: पांचवा टारगेट
ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्नग ने इस शेयर पर अंडरवेट की रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए कर दिया है। अगले 3 साल तक बैंक की Core Profit ग्रोथ (PPoP) धीमी रहने की आशंका जताया है।। Q1 में मुनाफा सिर्फ ट्रेडिंग और ब्याज रिकवरी से आया, कोर बिजनेस से नहीं। नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में भी 14% की गिरावट आई है। फीस इनकम में 35% की भारी गिरावट और खर्च में 8.5% की बढ़ोतरी हुई है। कोर PPoP कमजोर और एसेट क्वालिटी गिरती हुई नजर आ रही है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसे किसी भी तरह की निवेश सलाह के रूप में न लें। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइडर या रजिस्टर्ड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।