सार
शेयर बाजार में पिछला हफ्ता उतार-चढ़ाव भरा रहा। सेंसेक्स-निफ्टी में शुक्रवार को तेजी देखी गई, लेकिन हफ़्ते भर में 6 कंपनियों को भारी नुकसान हुआ, जबकि 4 का मार्केट कैप बढ़त में रहा।
बिजनेस डेस्क। बीते हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 218 प्वाइंट जबकि निफ्टी 104 अंक उछलकर बंद हुआ। हालांकि, पूरे हफ्ते बाजार में गिरावट का दौर देखा गया, जिसके चलते आईटी कंपनी इन्फोसिस बीते हफ्ते में मार्केट की टॉप लूजर रही। कंपनी का मार्केट कैप 23,314 करोड़ रुपए घटकर 7.80 लाख करोड़ रुपए रह गया। वहीं, देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 16,645 करोड़ रुपए कम होकर 18.39 लाख करोड़ रुपए पर आ गया।
इन 6 कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
हफ्तेभर शेयर मार्केट में गिरावट का असर जिन 6 कंपनियों पर सबसे ज्यादा पड़ा उनमें इन्फोसिस के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनीलिवर, टीसीएस, एलआईसी और आईटीसी रहीं। इन्फोसिस को जहां 23314 करोड़ का नुकसान हुआ तो वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज को 16645 करोड़ का घाटा झेलना पड़ा। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनीलिवर को 15249, टीसीएस को 10402, एलआईसी को 8760 और आईटीसी को 2251 करोड़ का नुकसान हुआ।
ये 4 कंपनियां रहीं सबसे ज्यादा फायदे में
वहीं, ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा फायदे में रहीं। आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में जहां 28495 करोड़ रुपए की बढ़त हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप भी 23579 करोड़ रुपए उछल गया। एसबीआई के मार्केट कैप में 17805 करोड़, जबकि भारती एयरटेल में 11272 करोड़ का इजाफा हुआ।
इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल?
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते शेयर मार्केट में गिरावट का दौर देखने को मिल सकता है। इस हफ्ते कई बड़ी कंपनीयों के तिमाही नतीजों के अलावा घरेलू मोर्चे पर आर्थिक आंकड़े, ग्लोबल इकोनॉमिक डेटा, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII), घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) के अलावा कुछ बड़े आईपीओ की लिस्टिंग का असर दिखेगा। हालांकि, अभी ग्लोबल मार्केट के साथ ही घरेलू बाजार पर भी नेगेटिव सेंटिमेंट नजर आ रहा है।
ये भी देखें:
इस शेयर में 1 लाख का निवेश हो चुका 21 करोड़, कहानी Tata ग्रुप के 'हीरे' की
1 लाख के बना दिए 130 करोड़, कहानी भारत के सबसे महंगे शेयर की