सार
शेयर बाजार में 2 जून को अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली। BSE सेंसेक्स जहां 118 अंकों की बढ़त के साथ 62547 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 46 अंकों की तेजी के साथ 18,534 के स्तर पर क्लोज हुआ। इससे निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
Share Market Updates: शेयर बाजार में शुक्रवार 2 जून को अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली। BSE सेंसेक्स जहां 118 अंकों की बढ़त के साथ 62547 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 46 अंकों की तेजी के साथ 18,534 के स्तर पर क्लोज हुआ। बैंक निफ्टी में भी बढ़त दिखी और ये 147 अंक उछलकर 43937 के लेवल पर क्लोज हुआ। बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों को एक ही दिन में 1 लाख करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ।
इस सेक्टर के शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
शेयर बाजार में सबसे ज्यादा तेजी मेटल, रियल्टी, ऑटो और टेलीकॉम सेक्टर में दिखी। इसके चलते शेयर बाजार में इन्वेस्टर्स ने एक ही दिन में करीब 1 लाख करोड़ रुपये कमा लिए। इसके अलावा आईटी, टेक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट देखने को मिली।
कुछ घंटों में निवेशकों ने कमाए 1 लाख करोड़
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप शुक्रवार 2 जून को बढ़कर 285.12 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। इससे पहले 1 जून को यह 284.12 लाख करोड़ रुपए था। शुक्रवार को बाजार में तेजी के चलते निवेशकों को 1 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ।
इन 5 शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी
शेयर बाजार में सबसे ज्यादा तेजी जिन 5 शेयरों में देखने को मिली, उनमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा स्टील और JSW स्टील रहे। हिंडाल्को में 3.54:% की, हीरो मोटोकॉर्प में 3.29%, अपोलो हॉस्पिटल 3.18%, टाटा स्टील 1.93% और JSW स्टील 1.84% की तेजी रही।
इन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट
जिन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली उनमें अडानी इंटरप्राइजेज का शेयर भी शामिल है। अडानी इंटरप्राइजेज में 1.89% की गिरावट रही और ये 2445 रुपए पर क्लोज हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस 1.55%, बीपीसीएल 1.23%, एचडीएफसी लाइफ 1% और TCS 0.55% की गिरावट के साथ बंद हुए।
ये भी देखें :