सार
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम दिया है हेवनली उत्तराखंड। 23 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में उत्तराखंड की प्रमुख जगहों का टूर कराया जाएगा।
ट्रेंडिंग डेस्क. गर्मी के मौसम में ठंडी जगहों को घूमने का मजा ही कुछ और होता है। अगर आप भी मार्च से लेकर जून तक ठंडी वादियों में घूमने की योजना बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आईआरसीटीसी (IRCTC) उत्तराखंड (Uttrakhand) की प्रमुख ट्रैवल डेस्टिनेशंस के लिए टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आप मसूरी, देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश की सैर कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि आपको बस टूर पैकेज सिलेक्ट करके निश्चिंत हो जाना है। क्योंकि बाकी सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी और आपके काफी पैसे भी बच जाएंगे।
ये पैकेज है Heavenly Uttrakhand
आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम दिया है हेवनली उत्तराखंड। 23 मार्च से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में उत्तराखंड की प्रमुख जगहों का टूर कराया जाएगा। जून तक चलने वाले इस टूर पैकेज में फ्लाइट ऑप्शन भी जुड़ा हुआ है, जिससे देश के किसी भी कोने से आपको कनेक्टिविटी मिल सके। यह टूर पैकेज पांच रात और छह दिनों का है।
पैकेज में शामिल हैं ये जगहें
टूर की शुरुआत हरिद्वार के प्राचीन मनसा देवी मंदिर व चंडी मंदिर से होगी। यहां रोपवे से सैर करने के बाद अगले दिन ऋषिकेश घुमाया जाएगा। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट, राम झूला, लक्ष्मण झूला आदि प्रमुख आकर्षण हैं। हरिद्वार में नाइट हॉल्ट के बाद पर्यटकों को देहरादून ले जाया जाएगा। देहरादून में शिव मंदिर, हिरण पार्क, एफआरआई, टपकेश्वर मंदिर और पलटन बाजार घुमाया जाएगा। आखिर में मसूरी का केंपटी फॉल, गन हिल, वैक्स म्यूजियम घूमने के बाद यात्री दिल्ली की ओर रवाना होंगे।
टूर पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में फ्लाइट की टिकट व ट्रैवलिंग के साथ यात्रियों को सभी लोकेशन पर होटल्स और समय-समय पर खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा उत्तराखंड में बस सेवा भी दी जाएगी। पांच दिन के इस टूर पैकेज का प्रति व्यक्ति किराया 63,435 रु है। अगर दो यात्री एक साथ बुक करते हैं तो प्रति व्यक्ति 39, 890 रु चुकाने होंगे। तीन व्यक्तियों के लिए उत्तराखंड टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 34,100 रु। ज्यादा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जा सकते हैं।