- Home
- Business
- Money News
- क्या वाकई धीरूभाई अंबानी की बायोपिक है ऐश्वर्या-अभिषेक की ये फिल्म, जानें क्या है हकीकत
क्या वाकई धीरूभाई अंबानी की बायोपिक है ऐश्वर्या-अभिषेक की ये फिल्म, जानें क्या है हकीकत
- FB
- TW
- Linkdin
कहा जाता है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन का किरदार धीरूभाई अंबानी पर आधारित था और इसकी कहानी बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के काम और जीवन से प्रेरित थी।
फिल्म 'गुरु' में अभिषेक बच्चन ने टीनेज लड़के ‘गुरुकांत देसाई' का रोल किया है। कहा जाता है कि ये किरदार धीरुभाई अंबानी का है। हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम ने इन दावों का खंडन किया था।
मणि रत्नम का कहना था कि ये एक काल्पनिक कहानी थी, जिसका धीरुभाई अंबानी के जीवन और संघर्ष से मेल खाना सिर्फ एक संयोग हो सकता है।
फिल्म की शुरुआत 1951 में गुजरात के साबरकांठा जिले के एक छोटे से गांव से होती है। यहां गुरुकांत देसाई नाम का एक युवा खुद को बड़ा बिजनेसमैन बनाने का सपना देखता है।
हालांकि, उसके पिता कांतिलाल जो गांव के स्कूल में हेडमास्टर हैं, वो बेटे को ख्याली पुलाव पकाने से मना करते हैं। लेकिन गुरुकांत देसाई तुर्की जाने और वहां मसालों का बिजनेस करने का फैसला करता है।
तुर्की में गुरुकांत देसाई कुछ सालों तक बर्मा शेल में काम करता है। लेकिन उसे नौकरी रास नहीं आती, क्योंकि वो अपना कुछ बिजनेस करना चाहता है, ताकि बड़ा आदमी बन सके।
इसके बाद गुरुकांत भारत लौट आता है और यहां मुंबई में कपड़े का बिजनेस शुरू करता है। इसमें उसकी पत्नी सुजाता उसका पूरा साथ देती है। धीरे-धीरे उसका बिजनेस दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करने लगता है।
कहा जाता है कि फिल्म में ऐश्वर्या ने धीरुभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन का किरदार निभाया था। जिस तरह फिल्म में ऐश्वर्या अभिषेक के संघर्ष के दिनों में उनका साथ देती है, वैसे ही धीरूभाई अंबानी के एक सफल बिजनेसमैन बनने में उनकी पत्नी कोकिलाबेन ने पति का साथ दिया था।
बता दें कि धीरजलाल हीराचंद अंबानी उर्फ धीरूभाई अंबानी और कोकिला बेन की शादी 1955 में हुई थी। ये वो वक्त था, जब भारत को आजादी मिले कुछ ही साल बीते थे। धीरुभाई जब खाड़ी देश यमन में थे, तब उनकी पत्नी कोकिलाबेन भी साथ थीं। यहां तक कि उनके बड़े बेटे मुकेश अंबानी का जन्म भी यमन में ही हुआ था।
ये भी देखें :