सार

एक समय 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा सोना इस समय 58 हजार रुपये के करीब पहुंचा चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये सोना खरीदने का सही समय है?

Gold Price : एक समय 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा सोना (Gold Rate) इस समय 58 हजार रुपये के करीब पहुंचा चुका है। बीते शुक्रवार को सोने की वैश्विक कीमतों में भी गिरावट देखी गई थी। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.67 प्रतिशत यानी 12.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,866.10 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा था। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1848.63 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा था।

58 हजार के करीब पहुंचा Gold का रेट
सोने और चांदी के भाव बीते दिनों बढ़ थे। लेकिन पिछले एक सप्ताह से सोना और चांदी दोनों की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोना अब लुढ़ककर 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच चुका है। हालांकि, नवंबर में दिवाली और उसके बाद शादी-ब्याह के सीजन को देखते हुए भारत में सोने की कीमतों में तेजी आ सकती है। ऐसे में हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या ये सोना खरीदने का सही समय है?

डॉलर तथा ट्रेजरी यिल्ड में तेजी से कमजोर हुआ सोना

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, US डॉलर तथा ट्रेजरी यिल्ड में तेजी की वजह से कॉमेक्स में सोने का भाव 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव फिसल कर 1,848 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया।

चार बड़े शहरों में क्या है सोने का भाव?

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट वाला सोना 52,617 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, जबकि 24 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 58,350 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास है। वहीं, मुंबई में सोना (22 कैरेट) 52,708 और 24 कैरेट वाला गोल्ड 58,200 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास चल रहा है। कोलकाता में 22 कैरेट वाला गोल्ड 52,635 तो 24 कैरेट वाला सोना 58,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है। चेन्नई में सोना (22 कैरेट) 52,855 तो 24 कैरेट 58,470 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

ये भी देखें : 

सितंबर में 2300 रुपए सस्ता हुआ सोना, जानें क्या चल रहे भाव