सार
जन्माष्टमी के मौके पर देशभर में 25 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है। इस दौरान कान्हा की पोशाक, श्रृंगार की चीजें, दूध, दही, फल, फूल, मिठाइयां और ड्राई फ्रूट्स जैसे सामानों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है।
Janmashtami 2024: जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त को पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी बड़े शहरों में कृष्ण मंदिरों के अलावा इस्कॉन टेम्पल में भी विशेष सजावट की गई है। वहीं, लोगों ने अपने घरों और आसपास के छोटे मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की खास तैयारी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल जन्माष्टमी पर पूरे देश में करीब 25 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।
जन्माष्टमी पर सबसे ज्यादा बिकती हैं ये चीजें
भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव यानी जन्माष्टमी से पहले ही बाजार गुलजार हो जाते हैं। इस दौरान जिन सामानों की सबसे ज्यादा बिक्री होती है, उनमें कान्हा की पोशाक, श्रृंगार की चीजें, लड्डू गोपाल की पोशाक, झूले, मोर पंख, मुकुट, बांसुरी, दूध, दही, फल, फूल, तरह-तरह की मिठाइयां, ड्राई फ्रूट्स, दही हांडी, बच्चों के श्रृंगार की चीजें आदि शामिल हैं।
नवरात्रि और दीपावली से कारोबारियों को बड़ी उम्मीदें
कंन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के मुताबिक, एक ही महीने में रक्षाबंधन के साथ जन्माष्टमी के त्योहार ने बाजार में रौनक बढ़ा दी है। इस बार रक्षाबंधन के मौके पर देशभर में करीब 12000 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है। वहीं, अब अक्टूबर में नवरात्रि और दशहरा के बाद नवंबर में दिवाली के चलते कारोबारियों को बाजार से काफी उम्मीदें हैं। सबसे ज्यादा कारोबार धन तेरस और दिवाली पर होता है। इस दौरान बर्तन, सोने-चांदी, मिठाइयां और पटाखों की बिक्री सबसे ज्यादा होती है।
जन्माष्टमी पर शेयर बाजार भी रहा गुलजार
जन्माष्टमी के मौके पर शेयर बाजार भी गुलजार रहा। सेंसेक्स जहां 644 अंक बढ़कर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में भी 200 अंकों की तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में जेएम फाइनेंशियल 11.80 प्रतिशत, मोतीलाल ओसवाल 9.14 प्रतिशत, Tata Elxsi 8.40 प्रतिशत, पॉलिसी बाजार 7.92 प्रतिशत, जिलेट इंडिया 6.08 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 3.90%, एचसीएल टेक 3.49 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.21 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.82 प्रतिशत और ओएनजीसी 2.81 प्रतिशत रहे।
ये भी देखें :
Premier Energies IPO: क्या 787 रुपए पर होगी लिस्टिंग? जानें कब खुल रहा आईपीओ