सार
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियो फाइनेंस ऐप बीटा वर्जन सामने आया है। यूजर्स इस ऐप के जरिए डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे।
बिजनेस डेस्क. मुकेश अंबानी के जियो का जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने अपने जियो फाइनेंस ऐप बीटा वर्जन सामने आया है। यूजर्स इस ऐप के जरिए डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। कंपनी आने वाले समय में इसके जरिए लोन सर्विसेज भी प्रोवाइड कर सकती है। बताया जा रही है कि कंपनी यूजर्स के फीडबैक के मुताबिक इस ऐप में सुधार किया जाएगा।
जानें Jio फाइनेंस ऐप में क्या सर्विस मिलेंगी
इस ऐप के जरिए यूजर्स को चार तरह की सर्विस मिलेगी, जिसमें UPI पेमेंट, लोन सर्विस, डिजिटल बैंकिंग और इंश्योरेंस ब्रोकिंग मिलेगी।
- UPI पेमेंट - जियो फाइनेंस ऐप से पेटीएम, फोन पे, गूगल पे की तरह UPI भुगतान कर सकेंगे। वहीं बिजनेस ओनर्स को पेमेंट गेटवे की सुविधा मिलेगी। इस सर्विस के जरिए मर्चेंट कार्ड, UPI, नेटबैंकिंग, वॉलेट जैसे डिजिटल मोड से पेमेंट ले सकते हैं।
- लोन सर्विस - इस ऐप में म्यूचुअल फंड पर लोन की शुरुआत हो रही है। इसमें 9.9% की ब्याज दर पर 10 मिनट के अंदर लोन मिल सकता है। इसमें खास बात ये है कि इस प्रोसेस में प्रीपेमेंट का कोई चार्ज नहीं लगता है। वहीं, जल्द ही होम लोन की सेवाएं भी जल्दी शुरू कर सकती है।
- डिजिटल बैंकिंग - इसमें पेपरलेस वर्क के जियो पेमेंट बैंक में बचत खाता खोल सकते है। इसमें आधार कार्ड और पेन कार्ड से जीरो बैलेंस खाता खुल जाएगा।
- इंश्योरेंस ब्रोकिंग - इस ऐप के जरिए यूजर्स कार से लेकर हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सर्विस मिलेगी। कंपनी ने इसके लिए सर्विसेज के लिए ICICI लोबार्ड, स्टार हेल्थ, डिजिट, HDFC के साथ साझेदारी है।
जुलाई में अलग हुई थी कंपनी
जुलाई 2023 में अपनी मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड से रिलायंस फाइनेंस सर्विसेज अलग हुआ था। इसके बाद इसेक शेयर का भाव 261.85 रुपए था। इसकी लिस्टिंग 21 अगस्त 2023 को हुई थी। आपको बता दे कि जियो फाइनेंशियल का नेट प्रॉफिट 293 करोड़ रुपए था।
यह भी पढ़ें…
अनंत-राधिका की शादी का कार्ड आया सामने, इस दिन जाएगी मुकेश अंबानी के बेटे की बारात