सार
दुनिया की सबसे मशहूर शराब कंपनी डियाजियो (Diageo) के CEO इवान मैनुअल मेनेजेस (Ivan Manuel Menezes) का बुधवार को निधन हो गया। इवान ने 64 साल की उम्र में लंदन में आखिरी सांस ली।
Ivan Manuel Menezes Passes Away: दुनिया की सबसे मशहूर शराब कंपनी डियाजियो (Diageo) के CEO इवान मैनुअल मेनेजेस (Ivan Manuel Menezes) का बुधवार को निधन हो गया। इवान ने 64 साल की उम्र में लंदन में आखिरी सांस ली। बता दें कि इवान को पेट में अल्सर और दूसरी बीमारियों के चलते इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया था। डियाजियो की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में कहा गया- हमें पता चला कि अल्सर की सर्जरी के बाद इवान की तबीयत कुछ और समस्याओं चलते बिगड़ गई।
जून के आखिर में रिटायर होने वाले थे इवान मैनुएल मेनेजेस
शराब कंपनी डियाजियो ने सोमवार को बताया था कि इवान का इलाज चल रहा है और उनकी जगह डेबरा क्रू अंतरिम आधार पर तत्काल CEO का पद संभालेंगे। बता दें कि इवान जून के आखिर में रिटायर होने वाले थे। बता दें कि डियाजियो कंपनी भारत में जॉनी वॉकर (Johnnie Walker) ब्रांड से विस्की बेचती है। साथ ही यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) में भी इस कंपनी की बड़ी हिस्सेदारी है। बता दें कि डियाजियो के प्रमुख ब्रांड में जॉनी वॉकर विस्की, Tanqueray जिन और डॉन जूलियो टकीला शामिल हैं।
कौन थे इवान मैनुएल मेनेजेस (Ivan Manuel Menezes)
इवान मैनुएल मेनेजेस (Ivan Manuel Menezes) का जन्म पुणे में हुआ था। उनके पिता मैनुअल मेनेजेस भारतीय रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं। इवान ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज और IIM, अहमदाबाद से डिग्री ली। इवान ने 1997 में डियोजियो कंपनी ज्वॉइन की थी। इवान जुलाई, 2012 में कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने। इसके एक साल बाद 2013 में वो कंपनी के CEO बन गए। इवान के भाई का नाम विक्टर मेनेजेस है। विक्टर Citi Bank के एक्स चेयरमैन और CEO हैं।
ये भी देखें :