Multibagger Stock: केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। ₹6.55 के निचले स्तर से ₹138 तक पहुंचकर इसने 21 गुना रिटर्न दिया है। जानिए कंपनी के बारे में और इसके शानदार प्रदर्शन की कहानी।
Multibagger Stock: शेयर बाजार में ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने बेहद कम वक्त में निवेशकों को मालामाल किया है। इन्हीं में से एक नाम है आईटी सेक्टर की स्मॉलकैप कंपनी Kellton Tech Solutions का। सोमवार 7 जुलाई को शेयर 2.39% तेजी के साथ 138 रुपए के ऊपर बंद हुआ। पिछले कुछ वक्त से ये स्टॉक एक बार फिर निवेशकों की निगाहों में चढ़ चुका है। इसकी सबसे बड़ी वजह फॉरेन करंसी कन्वर्टिबल बॉन्ड हैं, जिसके बदले कंपनी ने 11 लाख से अधिक फ्रेश शेयर जारी किए हैं।
साढ़े 6 रुपए वाले शेयर ने कैसे बनाया करोड़पति?
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर की बात करें तो इसका ऑलटाइम लो लेवल महज 6.55 रुपए है। वहीं, अब शेयर 138.12 रुपए पर पहुंच गया है। यानी तब से अब तक ये निवेशकों को 21 गुना रिटर्न दे चुका है। यानी किसी निवेशक ने अगर लो लेवल पर 5 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो आज की डेट में उसकी इन्वेस्टमेंट वैल्यू 1.05 करोड़ रुपए हो चुकी है।
10 साल में दिया 300% से ज्यादा रिटर्न
केल्टन टेक सॉल्यूशंस के शेयर ने पिछले 10 साल में निवेशकों को 300 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, 5 साल में ये करीब 800% का रिटर्न दे चुका है। पिछले एक साल में शेयर ने 21 प्रतिशत, जबकि तीन महीने में 24% तक रिटर्न दिया है। 7 जुलाई को ट्रेडिंग के दौरान एक समय स्टॉक 142 रुपए के पार निकल गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते 138 के करीब बंद हुआ।
184 का ऑलटाइम हाई बना चुका स्टॉक
Kellton Tech Solutions के शेयर का 52 वीक और ऑलटाइम हाइएस्ट 184.30 रुपए है। वहीं, एक साल का निचला स्तर 95 रुपए का है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 1346 करोड़ रुपए है, जबकि हर एक शेयर की फेसवैल्यू 5 रुपए है। निरंजन चिंतम कंपनी के चेयरमैन और होलटाइम डायरेक्टर हैं। वहीं, कृष्णा चिंतम इसके मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
क्या करती है Kellton Tech Solutions?
केल्टन टेक सॉल्यूशंस लिमिटेड आईटी कंसल्टिंग एंड सॉफ्टवेयर सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। ये एप्लिकेशन डेवलपमेंट, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और मेंटेनेंस सर्विसेज प्रोवाइड कराती है। कंपनी के कंसल्टेंट्स के पास बिजनेस एनालिसिस, जावा/J2EE, माइक्रोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज, टेस्टिंग, ईआरपी, बिजनेस इंटेलिजेंस और डेटा वेयरहाउसिंग जैसे सेक्टर्स में मैनेजमेंट एक्सपीरियंस और एक्सपर्टीज है।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)
