सार
केरल की पहली और देश की 15वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है। मंगलवार को पीएम मोदी इस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन का किराया कितना होगा। साथ ही जानते हैं टाइमटेबल और रूट के बारे में पूरी डिटेल।
Kerala First Vande Bharat Express: देश की 15वीं और केरल को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। 25 अप्रैल को पीएम मोदी इस वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के साथ ही पीएम मोदी देश की पहली वॉटर मेट्रो का भी शुभारंभ करेंगे।
किन शहरों के बीच चलेगी केरल की पहली Vande Bharat:
15वीं वंदे भारत ट्रेन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलेगी। इसका ट्रायल हो चुका है। ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से लेकर कासरगोड तक 586 किमी का सफर तय करेगी।
Vande Bharat केरल के इन 11 जिलों को कवर करेगी :
केरल की पहली वंदे भारत ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच करीब 11 जिलों को कवर करेगी। इनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, थ्रिसूर, पलक्कड, पटनमथिट्टा, मलप्पुरम, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं। यह ट्रेन करीब 8 घंटे में अपना सफर पूरा करेगी।
14 स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत :
तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के बीच चलने वाली देश की 15वीं वंदे भारत ट्रेन 14 स्टेशनों पर रुकेगी। कासरगोड-तिरुवनंतपुरम के बीच चलने वाली ये ट्रेन 26 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे कासरगोड से रवाना होगी और रात रात 10.35 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी। वापसी में ये ट्रेन तिरुवनंतपुरम से तड़के 5.20 बजे रवाना होकर दोपहर 1.25 पर कासरगोड पहुंचेगी।
कितना होगा किराया :
तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास हैं। तिरुवनंतपुरम से कासरगोड़ तक चेयरकार के लिए 1590 रुपए देने होंगे। वहीं एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2880 रुपए है।
अब तक इन शहरों के बीच चल रहीं 14 वंदे भारत ट्रेन :
देशभर में सबसे ज्यादा वंदे भारत ट्रेन अभी दिल्ली से चल रही हैं। दिल्ली से 5 वंदे भारत हैं। इनमें दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से कटरा, दिल्ली से अंब अदौरा, दिल्ली से भोपाल और दिल्ली से अजमेर चल रही हैं। इसके बाद मुंबई से 3 वंदे भारत हैं। ये ट्रेन मुंबई से गांधीनगर, मुंबई से शिरडी और मुंबई से सोलापुर के बीच हैं। इन 8 वंदे भारत के अलावा मैसूर-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी, विशाखापट्नम-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-तिरुपति और चेन्नई-कोयंबटूर समेत कुल 14 वंदे भारत चल रही हैं।
ये भी देखें :
जानें किस शहर को मिल सकती हैं 2 और वंदे भारत ट्रेन, देशभर में चल रहीं 14 लग्जरी ट्रेनें