सार

हौसले बुलंद हों तो सफलता मिल ही जाती है। ड्रीम 11 कंपनी का नाम तो सभी ने सुना ही होगा। आज ड्रीम11 प्लेटफॉर्म पर लाखों की संख्या में यूजर्स हैं। 2020 में कंपनी ने IPL की स्पॉन्सरशिप भी ले ली। जानिए कंपनी के ओनर हर्ष जैन ने कैस तय किया ये सफर… 

बिजनेस डेस्क। कहते हैं जिंदगी में कुछ बड़ा करने के लिए जरूरी है कि  सपने भी बड़े देखें। आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सैकड़ों कंपनियां हैं लेकिन ड्रीम-11 कंपनी ने जिस तेजी से सफलता पाई है वह काबिले तारीफ है। बेहतर आईडिएशन के साथ मेहनत कंपनी को आसमान की ऊंचाइयों तक ले गई। इसकी सफलता का श्रेय जाता है हर्ष जैन को जिन्होंने इस कंपनी के लिए दिनरात मेहनत की और आज 64 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी। 

क्या है ड्रीम 11 कंपनी 
ड्रीम11 भारत का एक फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म है जिसमें यूजर्स फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेल सकते हैं। अप्रैल 2019 में ड्रीम11 यूनिकॉर्न क्लब में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय गेमिंग कंपनी बनी है। 

150 पूंजीपति को बताया आइडिया लेकिन सफलता नहीं मिली
ड्रीम 11 कंपनी के ओनर हर्ष जैन बताते हैं कि कंपनी शुरू करना उनके लिए आसान नहीं था। वह जब किसी इनवेस्टर के पास जाकर अपना प्लान बताते थे वह इस आइडिए को ही फेल कर देते थे। कोई भी पूंजीपति इस कंपनी के लिए पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं था।  दो साल में 150 पूंजीपतियों से संपर्क किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। 2012 से ही वह ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए काम कर रहे थे।

पढ़ें  Explainer: Paytm पर संकट! जानें अब पेटीएम से जुड़ी कौन-सी सेवाएं मिलेंगी और कौन-सी नहीं

अपने साथी भावित के साथ मिलकर तैयार किया प्लान
हर्ष जैन ने बताया कि 2008 में आईपीएल की शुरुआत के साथ उनके मन में यह ड्रीम प्लान आया। उन्होंने अपने साथी भावित सेठ के साथ मिलकर फंडिंग के काम शुरू किया।  2012 के बाद उन्होंने कंपनी के लिए फंडिंग जुटाना शुरू कर दिया। 

6 साल बाद बढ़ने लगे यूजर
हर्ष जैन बताते हैं कि कंपनी की शुरुआत 2012 में हो गई लेकिन 6 साल बाद इसमें यूजर बढ़ने लगे। 2014 में कंपनी के यूजर्स की संख्या ने एक मिलियन का आंकड़ा छुआ और 2018 में यह 45 मिलियन तक पहुंच गया। आज के दौर में ड्रीम11 के 200 मिलियन यूजर काउंट हो चुके हैं। 

2020 में ली आईपीएल की स्पॉन्सरशिप
हर्ष बताते हैं  कि ड्रीम 11 ने 2020 आईपीएल की स्पॉन्सरशिप भी ले ली थी जिससे कंपनी गुडविल बढ़ने के साथ मुनाफा भी काफी बढ़ गया। हाल ही में कंपनी ने इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी के लिए भी स्पॉन्सरशिप ले ली है। 

बिजनेसमैन आनंद जैन के बेटे हैं हर्ष जैन
हर्ष जैन बिजनेसमैन आनंद जैन के बेटे हैं। आनंद जैन को मुकेश अंबानी के करीबियों में गिना जाता है। हर्ष जैन ने 2013 में रचना शाह से शादी की है जो कि डेंटल फिजीशियन हैं।