सार

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) की डेडलाइन 15 मार्च, 2024 को खत्म हो रही है। इसके बाद आखिर पेटीएम की कौन-सी सर्विस काम करना बंद कर देंगी और किन पर कोई असर नहीं होगा, आइए जानते हैं।

Paytm Payments Bank Deadline: पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण 15 मार्च, 2024 के बाद कई पेटीएम सेवाएं काम करना बंद कर देंगी। नियमों का उल्लंघन करने पर रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी, 2024 को पीपीबीएल नए डिपॉजिट या टॉप-अप पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में इस समय-सीमा को 15 दिन बढ़ाकर 15 मार्च कर दिया था। हालांकि, पेटीएम पेमेंट्स बैंक को लेकर ग्राहकों में काफी कन्फ्यूजन था, जिसे देखते हुए RBI ने 16 फरवरी, 2024 को अक्सर पूछे जाने वाले सवालों (FAQ) का एक सेट जारी किया। आइए जानते हैं 15 मार्च के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कौन-सी सर्विस चालू रहेगी और कौन-सी नहीं।

  • Paytm Payments Bank की इन सर्विसेज पर पड़ेगा असर

1- वॉलेट टॉप-अप और ट्रांसफर

कैशबैक या रिफंड को छोड़कर कस्टमर्स 15 मार्च, 2024 के बाद अपने वॉलेट में टॉप-अप या फंड ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे।

2- Paytm पेमेंट्स बैंक खातों में डिपॉजिट

15 मार्च, 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों में ब्याज, कैशबैक, स्वीप-इन या रिफंड को छोड़कर कोई डिपॉजिट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

3- सैलरी क्रेडिट

15 मार्च की डेडलाइन के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों में सैलरी क्रेडिट स्वीकार नहीं किया जाएगा।

4- सब्सिडी या डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर

15 मार्च, 2024 के बाद खाते में आने वाली सब्सिडी और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर भी बंद हो जाएंगे।

5- FASTag रिचार्ज

कस्टमर्स 15 मार्च, 2024 के बाद Paytm पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किए गए अपने FASTags को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।

6- FASTag के लिए बैलेंस ट्रांसफर

Paytm पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किए गए पुराने FASTags से नए में बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा भी नहीं रहेगी।

7- UPI/IMPS के जरिये पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों में ट्रांसफर

15 मार्च, 2024 के बाद कस्टमर्स UPI/IMPS के माध्यम से अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

  • Paytm Payments Bank की ये सेवाएं रहेंगी अप्रभावी

1- पेटीएम पेमेंट्स बैंक से विदड्रॉ

कस्टमर्स अपने खातों से पैसा तब तक निकाल या फिर ट्रांसफर सकते हैं, जब तक कि उसमें बैलेंस है। इस लिमिट के भीतर डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन की भी परमिशन है।

2- रिफंड

रिफंड, कैशबैक, पार्टनर बैंकों से स्वीप-इन या ब्याज 15 मार्च 2024 के बाद भी ग्राहकों के खातों में जमा किया जा सकता है।

3- मंथली बिल ऑटो डिडक्शन

बिजली बिल या ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे मंथली खर्चों के लिए ऑटोमैटिक डिडक्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि खाते में पर्याप्त धनराशि है।

4- EMI के लिए ऑटो डेबिट

लोन की EMI के लिए ऑटो-डेबिट तब तक किया जाएगा, जब तक खाते में बैलेंस है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय सीमा से पहले किसी अन्य बैंक के माध्यम से ईएमआई भुगतान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।

5- वॉलेट का इस्तेमाल

कस्टमर्स अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक वॉलेट के बैलेंस का उपयोग विभिन्न ट्रांजेक्शन के लिए कर सकते हैं, जिसमें दूसरे खातों या वॉलेट में ट्रांसफर भी शामिल है।

6- FASTag का उपयोग

Paytm पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी मौजूदा FASTags का उपयोग टोल का पेमेंट करने के लिए तब तक किया जा सकता है, जब तक कि उसमें मौजूद बैलेंस खत्म न हो जाए। हालांकि, ग्राहक 15 मार्च 2024 से पहले किसी अन्य बैंक से नया FASTag ले लें।

7- UPI/IMPS के माध्यम से विदड्रॉ

कस्टमर्स बैलेंस खत्म होने तक यूपीआई/आईएमपीएस का उपयोग करके अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं।

8- यूटिलिटी बिल पेमेंट्स

यूजर्स आसानी से अपने मोबाइल फोन, डीटीएच, या ओटीटी सब्सक्रिप्शन को रिचार्ज कर सकते हैं, साथ ही पेटीएम ऐप के माध्यम से बिजली, पानी, गैस और इंटरनेट के बिलों का निपटान कर सकते हैं। ऐप कई तरह की सर्विसेज के लिए भुगतान की सुविधा देता है, जिसमें सिलेंडर बुकिंग, बिजली बिल और इंश्योरेंस प्रीमियम शामिल हैं।

9- क्रेडिट कार्ड पेमेंट

यूजर्स पेटीएम ऐप के माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड बिलों का निपटान आसानी से करते रहेंगे।

ये भी देखें : 

गिरावट के अगले ही दिन इन 10 शेयरों ने किया मालामाल