सार

कोटक महिंदा बैंक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है।

Uday Kotak resigns: कोटक महिंदा बैंक के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक ने अपने पद से रिजाइन कर दिया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन प्रकाश आप्टे को लिखे लेटर में उदय कोटक ने अपने इस्तीफा की जानकारी दी है। उधर, उदय कोटक के इस्तीफा के बाद कार्यकारी सीईओ और कार्यकारी एमडी के रूप में वर्तमान ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता को कार्यभार सौंपा गया है।

चेयरमैन को लिखे लेटर में क्या लिखा?

बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन प्रकाश आप्टे को लिखे लेटर में उदय कोटक ने कहा कि उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, उनके पास अभी भी कुछ महीने बाकी है। कुछ महीनों से मैं इस पर विचार कर रहा था। काफी सोच-विचार के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि मेरा निर्णय सही है। कोटक ने लिखा कि कोटक महिंद्रा बैंक में उत्तराधिकार मेरे दिमाग में सबसे महत्वपूर्ण रहा है। चूंकि, हमारे अध्यक्ष, मुझे और ज्वाइंट एमडी को साल के अंत तक पद छोड़ना होगा। मैं इन प्रस्थानों को क्रमबद्ध करके सुचारू परिवर्तन सुनिश्चित करना चाहता हूं। इसकी शुरूआत मैं सीईओ पद को स्वेच्छा से छोड़कर कर रहा हूं।

ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता संभालेंगे पदभार

उदय कोटक के इस्तीफा के बाद कार्यकारी एमडी और सीईओ के रूप में वर्तमान ज्वाइंट एमडी दीपक गुप्ता काम करेंगे। उधर, इस्तीफा के बाद उदय कोटक ने बताया कि वह कोटक महिंद्रा बैंक के संस्थापक के रूप में ब्रांड कोटक के रूप में गहराई से जुड़े हुए हैं। एक गैर कार्यकारी निदेशक और शेयरधारक के रूप में संस्थान की सेवा करना जारी रखूंगा। 

15 साल से पद पर बने हुए थे

दरअसल, कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में उदय कोटक का यह 15वां साल चल रहा था। उनका इस बार का तीन साल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा था। उनको बीते 2021 के जनवरी में तीन साल के लिए बैंक ने यह कार्यकाल सौंपा था। इस दिसंबर में इस पद पर उन्हें 15 साल पूरे हो जाते लेकिन उससे पहले ही उन्होंने यह पद छोड़ने का फैसला कर लिया। 

यह भी पढ़ें:

चंद्रयान मिशन-3: सो गया अपना प्रज्ञान रोवर, चांद पर 22 सितंबर को सूर्योदय होने पर जागने की उम्मीद