सार
भारतीय जीवन बीमा निगम यानी (LIC) एक नया इंश्योंरेंस प्लान लेकर आया है। इस प्लान का नाम 'जीवन किरण पॉलिसी' है। इस प्लान में पॉलिसी अवधि के आखिर में पॉलिसी धारक को भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का पैसा वापस कर दिया जाता है।
LIC Jeevan Kiran Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी (LIC) एक नया इंश्योंरेंस प्लान लेकर आया है। इस प्लान का नाम 'जीवन किरण पॉलिसी' है। ये एक तरह से नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग सेविंग स्कीम के साथ ही टर्म इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान में पॉलिसी अवधि के आखिर में पॉलिसी धारक को भुगतान किए गए सभी प्रीमियम का पैसा वापस कर दिया जाता है। इस प्लान को केवल LIC एजेंट से ही खरीदा जा सकता है।
कौन ले सकता है LIC जीवन किरण पॉलिसी?
LIC जीवन किरण पॉलिसी के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 65 साल है। वहीं इसकी मैच्योरिटी मिनिमम 10 साल और मैक्सिमम 40 साल है। यानी 28 साल में ये पॉलिसी मैच्योर हो सकती है। वहीं अधिकतम मैच्योरिटी 80 साल है।
धूम्रपान करने और न करने वालों के लिए अलग-अलग प्रीमियम
एलआईसी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी में धूम्रपान करने वालों और धूम्रपान नहीं करने वालों के लिए अलग-अलग प्रीमियम दरें निर्धारित की गई हैं। धूम्रपान करने वालों को प्रीमियम ज्यादा चुकाना होगा।
LIC जीवन किरण पॉलिसी की मिनिमम बीमा राशि कितनी?
LIC जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत न्यूनतम मूल बीमा राशि 15,00,000 रुपये है। वहीं अधिकतम मूल बीमा राशि की कोई सीमा नहीं है। हाउसवाइफ और प्रेग्नेंट महिलाएं योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
LIC जीवन किरन पॉलिसी के फायदे
- LIC जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा बेनेफिट ये है कि मेच्योरिटी अवधि पूरी होने पर बीमित व्यक्ति को कुल जमा प्रीमियम की रकम वापिस कर दी जाती है।
- पॉलिसी मेच्योरिटी डेट के बाद जीवन बीमा कवरेज खत्म हो जाता है। वहीं अगर बीमित व्यक्ति की जोखिम शुरू होने की तारीख के बाद लेकिन मेच्योरिटी की बताई गई तारीख से पहले पॉलिसी अवधि के भीतर मृत्यु हो जाती है, तो बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।
- रेगुलर प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के तहत मृत्यु की स्थिति में वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तिथि तक जमा किए कुल प्रीमियम का 105%, या मूल बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।
- सिंगल प्रीमियम पेमेंट पॉलिसी के तहत मृत्यु पर सिंगल प्रीमियम का 125% भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा मूल बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।
पालिसीधारक की पसंद के मुताबिक नॉमिनी को भुगतान
बता दें कि ये स्कीम पहले साल के दौरान आत्महत्या को छोड़कर आकस्मिक मौतों सहित सभी प्रकार की मौतों को कवर करती है। मृत्यु होने की स्थिति में भुगतान का तरीका पॉलिसीधारक की पसंद के मुताबिक किया जा सकता है। इसमें नॉमिनी को एकमुश्त रकम भुगतान का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं, नॉमिनी चाहे तो पैसे किश्तों में यानी कुल राशि को 5 बराबर किस्तों में देने का ऑप्शन भी है।
ये भी देखें :
LIC की इस पॉलिसी में एक बार लगाएं पैसा, हर महीने मिलती रहेगी 8 हजार रुपए पेंशन