सार
सरकारी नौकरी नहीं मिल रही, और छोटा बिजनेस शुरू करने में झिझक रहे हैं? अपने गांव में कम पूंजी के साथ शुरू करने लायक 3 फायदेमंद बिजनेस आइडिया जानें.
कभी-कभी कितना भी पढ़ाई कर लो, सरकारी नौकरी नहीं मिलती और युवा खाली बैठे रहते हैं। छोटा-मोटा बिजनेस शुरू करने में 'मैं बहुत पढ़ा लिखा हूँ' वाला घमंड आड़े आता है। लेकिन पूरी ज़िंदगी खाली बैठे भी तो नहीं रह सकते। आज हम आपको आपके गांव में ही कम पूंजी लगाकर अच्छी कमाई देने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं। इन व्यवसायों को छोटे स्तर पर शुरू करके भविष्य में धीरे-धीरे बढ़ाया जा सकता है। ऐसा नहीं है कि इन व्यवसायों को शुरू करते ही पहले दिन से ही मोटी कमाई होने लगेगी.
इन तीनों व्यवसायों को 12 से 15 हज़ार रुपये की पूंजी से आसानी से शुरू किया जा सकता है। दूसरों के यहाँ नौकरी करने, और गांव छोड़कर जाने से बचने वाले लोग अपने ही इलाके में ये तीनों व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये तीन बिजनेस आइडिया कौन से हैं.
1.फास्टफूड बिजनेस: अगर आपको खाना बनाने या होटल उद्योग में रुचि है, तो फास्टफूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस व्यवसाय को सड़क किनारे चार कुर्सियां और एक चूल्हा लगाकर बहुत ही सरल तरीके से शुरू किया जा सकता है। आपके खाने का स्वाद ही ग्राहकों को आकर्षित करेगा। फिर धीरे-धीरे एक-एक करके खाने की चीजें बढ़ाते हुए व्यवसाय का विस्तार करना होगा.
2.रेडीमेड कपड़े का व्यवसाय: इस व्यवसाय को सड़क किनारे टेबल लगाकर शुरू किया जा सकता है। सीधे उत्पादकों से कपड़े खरीदकर बेचने से लाभ का प्रतिशत बढ़ जाता है। सड़क किनारे सामान बेचने वालों का मुनाफा अधिक होता है। इस व्यवसाय में अच्छी तरह से जमने के बाद भी कुछ व्यापारी दुकानों में व्यवसाय करने को तैयार नहीं होते। ऐसे व्यापारियों के अनुसार, दुकानों की तुलना में सड़क किनारे व्यवसाय करना अधिक लाभदायक होता है। इसलिए युवा इस व्यवसाय को कम पूंजी में आसानी से शुरू कर सकते हैं.
3.चाय का व्यवसाय: देश के ज़्यादातर लोग चाय पीकर ही अपने दिन की शुरुआत करते हैं। इसलिए गाँव में एक अच्छी सी चाय की दुकान खोलकर व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। चाय की दुकान शुरू करने के लिए किसी दुकान की ज़रूरत नहीं है। सड़क किनारे एक ठेला लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे बाज़ार, बस स्टैंड, सरकारी दफ्तर, कॉलेज आदि जगहों पर चाय की दुकान शुरू करके अच्छी कमाई की जा सकती है।