सार

देश के वाहन प्रेमी बेसब्री से जिस पांच दरवाजों वाली थार का इंतजार कर रहे हैं, उसे महिंद्रा एंड महिंद्रा इस स्वतंत्रता दिवस पर पेश करने जा रही है। यह ऑफ-रोडर वाहन पहले से ही बाजार में मौजूद तीन दरवाजों वाली थार का पांच दरवाजों वाला वर्जन होगा।

देश के वाहन प्रेमी बेसब्री से जिस पांच दरवाजों वाली थार का इंतजार कर रहे हैं, उसे महिंद्रा एंड महिंद्रा इस स्वतंत्रता दिवस पर पेश करने जा रही है। यह ऑफ-रोडर वाहन पहले से ही बाजार में मौजूद तीन दरवाजों वाली थार का पांच दरवाजों वाला वर्जन होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार रॉक्स कुल छह वेरिएंट में आएगी। इसके बेस वेरिएंट में टू-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा। वहीं, 4-व्हील ड्राइव सिस्टम इसके मिड और टॉप वेरिएंट में दिया जाएगा।

नई पांच दरवाजों वाली थार में इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग सिस्टम, इंटेलिजेंट टर्न असिस्ट, क्रॉल स्मार्ट असिस्ट, मल्टीपल टेरेन मोड, डबल विशबोन के साथ इंडिपेंडेंट फ्रंट सस्पेंशन, फ्रीक्वेंसी डिपेंडेंट डंपिंग टेक्नोलॉजी, मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस नई SUV के मिड-लेवल वेरिएंट में सिंगल पेन सनरूफ मिलेगा। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। इसके अलावा, कार में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट, बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

थार रॉक्स के एंट्री लेवल मॉडल में सिर्फ 2.2 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। यह इंजन 150bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके टॉप वेरिएंट में भी 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि, यह इंजन 172bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके अलावा, इसके मिड और टॉप वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा। यह इंजन स्कॉर्पियो एन में भी देखने को मिलता है। मिड वेरिएंट में यह इंजन 160bhp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट में यह इंजन 175bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।