सार

मनबा फाइनेंस के IPO को दूसरे दिन भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है। इश्यू सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 172.49 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों के लिए यह जानने का सही समय है कि शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग कब होगी।

Manba Finance IPO Subscription Status Day 2: मनबा फाइनेंस के आईपीओ को दूसरे दिन भी निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला। दूसरे दिन ये आईपीओ कुल 73.65 गुना सब्सक्राइब हो गया। इश्यू सबसे ज्यादा NII कैटेगरी में 172.49 गुना भराया। वहीं, रिटेल कैटेगरी में आईपीओ को 71 गुना बोलियां मिलीं। सबसे कम QIB कैटेगरी में 4.15 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

Manba Finance IPO का प्राइस बैंड

कंपनी ने Manba Finance IPO का प्राइस बैंड 114 से 120 रुपए के बीच तय किया है। इस आईपीओ के जरिये कंपनी कुल 150.84 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इसमें बोली लगाने के लिए 25 सितंबर लास्ट डेट है। बता दें कि इस आईपीओ के जरिये कंपनी 12,570,000 फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसमें प्रमोटर्स ओएफएस के जरिये कोई बिक्री नहीं करेंगे।

कब होगा अलॉटमेंट और लिस्टिंग

मनबा फाइनेंस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट 26 सितंबर को होगा। जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे, उनके खातों में इसी दिन रिफंड आ जाएगा। वहीं, सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में 27 सितंबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इश्यू का लॉट साइज 125 शेयर्स का है। रिटेल इन्वेस्टर्स को इसके एक लॉट के लिए 15000 रुपए की बोली लगानी होगी। वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 1625 शेयरों के लिए 1,95,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। शेयरों की लिस्टिंग 30 सितंबर को BSE-NSE पर एक साथ होगी।

Manba Finance IPO का GMP

मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, मनबा फाइनेंस आईपीओ का शेयर ग्रे मार्केट में 60 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से ये इश्यू अपने अपर प्राइस बैंड 120 रुपए से 60 रुपए प्लस यानी 180 के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, किसी भी शेयर में ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखकर निवेश करना सही नहीं माना जाता। इसके लिए कंपनी के फंडामेंटल्स देखने ज्यादा जरूरी हैं।

ये भी देखें : 

KRN Heat Exchanger IPO: इश्यू प्राइस से दोगुना GMP, खुलने से पहले ही काट रहा गदर