सार

अगर आप भी सीधे-सीधे शेयर मार्केट में पैसा लगाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते तो आपके लिए IPO सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। इस हफ्ते 3 बड़े आईपीओ खुल रहे हैं, जिनमें पैसा लगाकर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं।

Upcoming IPO: अगर आप भी सीधे-सीधे शेयर मार्केट में पैसा लगाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते तो आपके लिए IPO सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। इस हफ्ते 3 बड़े आईपीओ खुल रहे हैं, जिनमें पैसा लगाकर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। इनमें से एक आईपीओ जानी-मानी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) का भी है।

1- मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma)

कब खुलेगा - 25 अप्रैल

कब क्लोज - 27 अप्रैल

प्रेग्नेंसी किट प्रेगा न्यूज और मैनफोर्स कंडोम बनाने वाली मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ मंगलवार 25 अप्रैल को ओपन होगा। कंपनी इस इश्यू के जरिए 4326 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 1026-1080 रुपए तय किया है। यानी इसी बैंड के बीच आप शेयरों की बोली लगा सकते हैं। साथ ही 13 शेयरों का लॉट है। यानी एक इन्वेस्टर को कम से कम 13 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग 9 मई को हो सकती है।

2- डी नीर्स टूल्स (De Neers Tools)

कब खुलेगा - 28 अप्रैल

कब क्लोज - 3 मई

डी नीर्स टूल्स का आईपीओ 28 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होगा। इस आईपीओ में पैसा लगाने के लिए निवेशकों के पास 3 मई तक का समय रहेगा। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 95-101 रुपए के बीच तय किया है। इस आईपीओ में 1200 शेयरों का लॉट है। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) को कम से कम 2 लॉट भरने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 8 मई को होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 11 मई को हो सकती है।

3- रेटिना पेंट्स (Retina Paints IPO)

कब खुलेगा - 19 अप्रैल को खुला

कब क्लोज - 24 अप्रैल

रेटिना पेंट्स का आईपीओ 19 अप्रैल को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है। हालांकि, इन्वेस्टर्स इस आईपीओ में 24 अप्रैल तक पैसा लगा सकते हैं। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 30 रुपए प्रति शेयर रखा है। इस आईपीओ में 4000 शेयरों का लॉट है। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) को कम से कम 2 लॉट भरने होंगे। शेयरों का अलॉटमेंट 27 अप्रैल को होगा। वहीं लिस्टिंग 3 मई को हो सकती है।

ये भी देखें : 

नहीं चाहते रिस्क तो इन 7 IPO में निवेश के लिए तैयार रखें पैसा, जल्द होंगे लॉन्च