सार
भारतीय शेयर बाजार में उछाल देखने को मिला है। बीएसई की सभी लिस्टेड कंपनियों का एमकैप फिर हांगकांग से आगे निकल गया है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर यह फिलहाल दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
बिजनेस डेस्क। बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजार का एमकैप एक बार फिर हांगकांग से आगे निकल गया है। यह दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। भारतीय शेयर बाजार का इससे काफी ऊंचा बढ़ गया है। स्टॉक मार्केट की बात करें तो अमेरिका 56.49 ट्रिलियन डॉलर एमकैप के साथ विश्व का सबसे बड़ा मार्केट है। जबकि चीन 8.84 ट्रिलियन डॉलर के एमकैप के साथ दूसरे स्थान पर है वहीं तीसरे स्थान पर जापान 6.30 ट्रिलियन डॉलर के साथ काबिज है।
जनवरी में भी हांगकांग से आगे निकला था
भारतीय बाजार में इस साल काफी तेजी देखने को मिली है। इस बार जनवरी में भारतीय स्टॉक मार्केट में उछाल देखने को मिला था जब 23 जनवरी को भारतीय स्टॉक मार्केट हांगकांग से आगे निकला था। मार्केट में 12 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिली थी। अब फिर से मार्केट में उछाल के साथ यह दुनिया में चौथे स्थान पर आ चुका है।
पढ़ें वेल्स फार्गो बैंक ने एक दर्जन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, ये बताई वजह
कहीं चुनावी नतीजों का तो असर नहीं
मार्केट में आए इस उछाल के पीछे भारत में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम भी हो सकते हैं। चार जून को रिजल्ट आने के साथ बाजार में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी। उसके बाद अब यह उछलकर इस ऊंचाई पर पहुंचा है। बीएसई की लिस्टिंग सभी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 32 लाख करोड़ से अधिक बढ़कर 432 करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया है।