सार

गुजरात के भावनगर की रहने वाली धारा आज एक शानदार सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर हैं। उन्हें न सिर्फ लोग पसंद करते है बल्कि उनकी हिम्मत और मेहनत की इज्जत भी करते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं धारा।

Dhara Social Media Influencer. गुजरात के भावनगर में रहने वाली धारा की कहानी कुछ ऐसी है, जैसे फिल्मों में दिखाई जाती है। शादी के पहले तक धारा की लाइफ सामान्य थी। साल 2013 में उन्होंने यूएस में रहने वाले सिद्धार्थ से शादी की। 4 साल के बाद उन्हें बेटा पैदा हुआ और डिलीवर के वक्त ही धारा कोमा में चली गईं। हालात कुछ ऐसे बने कि धारा के हाथ और पैर दोनों काटने पड़ गए। बेटा भी नहीं और धारा की दुनिया पूरी तरह से उजड़ गई। इसके बाद धारा ने क्या किया, यही प्रेरित करने वाली कहानी है।

धारा के सिर टूटा मुसीबतों का पहाड़

धारा को जब बच्चा पैदा होने वाला था तब उन्होंने उसके ग्रैंड वेलकम की तैयारी की थी। वे अपने मेकअप का सामान लेकर हॉस्पिटल गईं कि बच्चा पैदा होने के बाद सुंदर सेल्फी लेकर दुनिया को बताएंगी लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और धारा की हालत खराब हो गई। बच्चा तो पैदा हुआ लेकिन धारा कोमा में चली गईं और नौबत यहां तक आई कि उनके हाथ पैर तक काटने पड़ गए। ऑपरेशन के करीब 6 महीने के बाद धारा की चेतना लौटी और तब उन्हें पता चला कि उनके तो हाथ पैर ही नहीं है। हालांकि परिवार ने उनका भरपूर साथ दिया और स्वागत किया। दुख यही कम नहीं हुई बल्कि 10 महीने बाद ही बेटा भी दुनिया छोड़कर चला गया।

दुख भूलाने के लिए निकाला यह आइडिया

धारा पर दुखों का पहाड़ तो टूटा था लेकिन जिंदगी भी चलानी थी तो कुछ समय बीतने के बाद धारा के दिमाग में एक खास प्लान आया। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियोज अपलोड किए और धीरे-धीरे सोशल मीडिया एंफ्लूएंसर बन गईं। उनके पति और परिवार वाले भी सपोर्ट करते हैं। वे अब खाना भी बना लेती हैं और इतने संघर्षों के बाद भी लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। धारा कहती है, हारो मत, लड़ो और जीतो।

यह भी पढ़ें

तीन दोस्तों के स्टार्टअप ने दी बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म को टक्कर, फीडिंग ट्रेंड्स से जुड़े लोग भी कर रहे कमाई