सार

रिलायंस की AGM के बाद Jio Financial Services के शेयर में 9% की तेजी देखी गई। कंपनी द्वारा जल्द ही लोन सर्विस शुरू किए जाने की खबर और ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दिए गए टारगेट के कारण शेयर में तेजी आई है।

Jio Financial Services Share: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की AGM पिछले हफ्ते हुई। इस सालाना बैठक के बाद 2 सितंबर को रिलायंस जियो फाइनेंशियल के शेयर में अचानक 9% का उछाल देखने को मिला। सोमवार सुबह Jio Financial का स्टॉक 323 रुपए के लेवल पर खुला। हालांकि, बाजार बंद होने से पहले एक समय स्टॉक 9 प्रतिशत की तेजी के साथ 349.35 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में हल्की मुनाफावसूली के चलते ये 7.21% की बढ़त के साथ 344.90 रुपए पर बंद हुआ।

आखिर क्या है Jio Financial Services में तेजी की वजह

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की ही एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) है। हाल ही में रिलायंस AGM के दौरान कंपनी के MD और CEO हितेश सेठिया ने कहा था कि हम लोन की सुव‍िधा शुरू करने की प्रॉसेस के लास्ट स्टेज में हैं। प्रयोग के तौर पर इसे शुरू भी किया जा चुका है। इस खबर का असर शेयर पर देखने को मिला। इसके अलावा कुछ ब्रोकरेज हाउसेस ने इस स्टॉक को लेकर 370 से 400 रुपए का टारगेट दिया है, जिसकी वजह से इसमें खरीदारी देखने को मिल रही है।

एक साल में दिया 40% का रिटर्न

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 40 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। सोमवार को शेयर में तेजी के चलते कंपनी के मार्केट कैप में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। फिलहाल Jio Financial Services का मार्केट कैप 2,19,124 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

52 वीक हाई से 50 रुपए टूट चुका है स्टॉक

Jio Financial Services का शेयर अपने 52 वीक हाई लेवल से करीब 15 प्रतिशत तक टूट चुका है। शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो ये 394 रुपए है। वहीं, फिलहाल स्टॉक 344 रुपए के आसपास चल रहा है। बता दें कि Jio Financial Services के शेयर की लिस्टिंग 21 अगस्त, 2023 को 265 रुपए के लेवल पर हुई थी। लिस्टिंग के बाद एक समय ये शेयर 202.80 रुपए के लेवल तक गिर गया था।

ये भी देखें : 

Bazaar Style Retail IPO: दूसरे दिन भी छाया रहा क्रेज,जानें अब तक कितना भरा इश्यू