ये हैं दुनिया के सबसे अमीर परिवार, भारत से सिर्फ मुकेश अंबानी-नंबर वन पर कौन?
ब्लूमबर्ग ने दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है, जिसमें भारत से सिर्फ एक ही परिवार को जगह मिली है - अंबानी परिवार। जानिए इस लिस्ट में पहले नंबर पर कौन है।

ब्लूमबर्ग ने 2025 के लिए दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी की है। यह उन परिवारों की लिस्ट है जो पीढ़ियों से अपना बिजनेस चला रहे हैं और उसे बढ़ा रहे हैं।
धीरूभाई अंबानी ने 1950 में रिलायंस की शुरुआत की थी। अब मुकेश अंबानी और उनके बच्चे बिजनेस संभाल रहे हैं। मुकेश अंबानी परिवार की कुल संपत्ति करीब 105.6 अरब डॉलर है।
मुकेश, नीता, आकाश, अनंत और ईशा अंबानी मिलकर कई बिजनेस चला रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में मुकेश अंबानी का परिवार 8वें नंबर पर है।
इस लिस्ट में पहला नंबर अमेरिका के वॉल्टन परिवार का है। वॉलमार्ट के मालिक इस परिवार की कुल संपत्ति करीब 513.4 अरब डॉलर है। इनकी कंपनी का रेवेन्यू 681 अरब डॉलर है।
अबू धाबी पर राज करने वाला अल नाहयान परिवार दूसरे नंबर पर है। इनकी कुल संपत्ति करीब 335.9 अरब डॉलर है। यूएई की ज़्यादातर तेल संपत्ति इन्हीं के कंट्रोल में है।
लिस्ट में सऊदी अरब का अल सऊद, कतर का अल थानी, हर्मेस, कोच, मार्स, वर्टहाइमर और थॉमसन परिवार भी शामिल हैं, जो लग्जरी सामान, तेल और मीडिया जैसे बिजनेस से जुड़े हैं।