सार

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल ने वित्त वर्ष 2022-2023 में एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलायंस रिटेल की सालाना रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। इसके साथ ही अंबानी अब एक नए सेक्टर में उतरने वाले हैं। 

Reliance industries Annual Report: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) ने वित्त वर्ष 2022-2023 में एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार कर लिया है। रिलायंस रिटेल की सालाना रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। 2022-23 में रिलायंस रिटेल के डिजिटल कॉमर्स व नए कॉमर्स बिजनेस ने इसके 2.60 लाख करोड़ रुपये के रेवेन्यू में 18 प्रतिशत का योगदान दिया। बता दें कि रिलायंस रिटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी है। रिलायंस रिटेल का यूजर बेस 249 मिलियन यानी 24.9 करोड़ पहुंच गया है।

अब रिलायंस रिटेल के 18,040 स्टोर 
रिलायंस रिटेल ने पिछले एक साल में 3300 नए स्टोर खोले हैं। अब उसके कुल स्टोर की संख्या 18,040 तक पहुंच गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 में कारोबार सालाना आधार पर 42 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रिलायंस रिटेल ने एक अरब के लेनदेन के आंकड़े को पार कर लिया है। बता दें कि रिलायंस रिटेल के स्टोर अब केवल शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं हैं, कंपनी टियर II और टियर III शहरों में भी अपना कारोबार बढ़ा रही है।

रिलायंस रिटेल ने किया कई कंपनियों का टेकओवर
रिलायंस रिटेल ने अपने प्रोडक्ट बास्केट का विस्तार करने के लिए मेट्रो, कैंपा कोला, जीएपी, प्रेट ए मैंगर, लोटस, सोस्यो, मालिबान और टॉफ़ीमैन जैसे कई ब्रांडों का अधिग्रहण किया है। वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल ने ऑपरेशनल एफिशिएंसी को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम तकनीक अपनाई है। कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग ड्राइव डिसीजन मेकिंग मॉडल का उपयोग किया जा रहा है। यह ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देता है।

अब इस नए सेक्टर के बादशाह बनना चाहते हैं मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी टेलिकॉम और रिटेल सेक्टर में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद अब अब एक नए सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी अब देश के एनबीएसी (Non Banking Finance) सेक्टर में आना चाहते हैं। इस बात की जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज की हाल ही में आई एनुअल रिपोर्ट से मिली है। मुकेश अंबानी अब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) के जरिए देश के बैंकिंग सेक्टर में अपना दबदबा बनाना चाहते हैं।

जल्द मार्केट में लिस्ट होगी अंबानी की JFSL
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सालाना रिपोर्ट में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) को डिजिटल और रिटेल कारोबारों के कौशल का फायदा मिलेगा। अंबानी ने कहा कि डिजिटल रूप से फाइनेंशियल सर्विस देने वाली ये कंपनी भारतीय नागरिकों की वित्तीय सेवाओं तक पहुंच बनाएगी। जल्द ही ये शेयर मार्केट में लिस्ट होगी। बता दें कि JFSL की रिलायंस में 6.1% हिस्सेदारी है। कंपनी ने पिछले महीने ही अमेरिकी कंपनी ब्लैकरॉक के साथ ज्वॉइंट वेंचर बनाने की बात कही है।

ये भी देखें : 

ये हैं दुनिया के 10 सबसे अमीर, जानें कहां है अंबानी-अडानी?