सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCC) में कॉन्फ्रेंस ऑफ दी पार्टीज (COP28) के 28वें सत्र के प्रेसिडेंट की एडवाइजरी कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है।

मुंबई। भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को यूनाइटेड नेशन्स फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज (UNFCC) में कॉन्फ्रेंस ऑफ दी पार्टीज (COP28) के 28वें सत्र के प्रेसिडेंट की एडवाइजरी कमेटी का मेंबर नियुक्त किया गया है। बता दें कि COP28 के प्रेसिडेंट की सलाहकार समिति में मुकेश अंबानी के अलावा विज्ञान और पर्यावरण केंद्र की महानिदेशक सुनीता नारायण भी शामिल हैं।

COP28 की सलाहकार परिषद में हस्तियां भी शामिल

COP28 सलाहकार परिषद में मुकेश अंबानी के अलावा कई ग्लोबल लीडर्स शामिल हैं। इनमें ब्लैकरॉक के चेयरमैन और सीईओ लैरी फिंक, आर्कटिक सर्कल के अध्यक्ष ओलाफुर ग्रिम्सन, पेरिस समझौते के अध्यक्ष लॉरेंट फैबियस, अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA) के महानिदेशक फ्रांसेस्को ला कैमरा, तेल और गैस जलवायु इनीशिएटिव (OGCI) के अध्यक्ष बॉब डुडले भी शामिल हैं।

नवंबर-दिसंबर में दुबई में होगा सम्मेलन

COP28 UAE सलाहकार समिति 6 महाद्वीपों में स्थित देशों के विचारकों क्लाइमेट एक्सपर्टिज को साथ लाने का काम करती है। बता दें कि UAE 30 नवंबर, 2023 से 12 दिसंबर, 2023 के बीच UNFCC(यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कन्वेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज) के लिए पार्टियों के सम्मेलन (Cop28) के 28वें सत्र की मेजबानी करेगा। यह सम्मेलन दुबई एक्सपो सिटी में आयोजित किया जाएगा।

जर्मनी के बॉन शहर में है UNFCCC का ऑफिस

बता दें कि COP यानी कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज UNFCC का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है। इसकी स्थापना जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए की गई थी। 1992 में हुए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में पर्यावरण और विकास को लेकर हस्ताक्षर किए गए थे, जिसे रियो शिखर सम्मेलन या पृथ्वी शिखर सम्मेलन भी कहा जाता है। UNFCCC का सचिवालय जर्मनी के बॉन शहर में स्थित है।

सुल्तान अहमद अल जाबेर COP28 के प्रेसिडेंट

UNFCCC सचिवालय ने जनवरी, 2023 में इस बात का ऐलान किया कि सुल्तान अहमद अल जाबेर, उद्योग और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मंत्री और क्लाइमेट चेंज के लिए यूएई के विशेष दूत को COP28 के प्रेसिडेंट के रूप में चुना गया है।

ये भी देखें : 

बहू और पोते संग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, दादा की गोद में दिखे लाडले पृथ्वी