सार
अंबानी फैमिली के घर एंटीलिया में हाल ही में गणेश जी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई थी। तीन दिनों तक उत्सव का माहौल था। अब मुकेश और नीता अंबानी फैमिली के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और दर्शन किए।
बिजनेस डेस्क : घर में गणपति की पूजा, लाल बाग के राजा के दर्शन के बाद अब बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी परिवार के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। जहां उनके साथ पत्नी नीता अंबानी, बेटे अनंत, बेटी ईशा और नाती-नातिन नजर आए। इस दौरान उन्होंने पोते को गोदी में उठाकर विनायक जी (Ambani Family in Siddhivinayak Temple) का दर्शन कराया। इस खास मोमेंट का वीडियो वायरल हो गया है। अंबानी परिवार के इस तरह भक्तिभाव को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर में अंबानी फैमिली
रविवार को मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में उस वक्त खास माहौल देखने को मिला जब मुकेश और नीता अंबानी परिवार के साथ पहुंचे। इसका एक वीडियो सामने आया, जिसमें मंदिर में प्रवेश करते और पूजा करने का खास पल है। वीडियो में दिख रहा है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपनी बेटी ईशा के बच्चों कृष्णा और आदिया को मंदिर के पुजारी के हाथ में देकर बप्पा के चरणों में लगवाया। इसके बाद पुजारी ने पूजा के लिए लाए कपड़ों को भगवान के चरणों में लगाकर अंबानी परिवार के सदस्यों के गले में पहनाया, सभी को टीका लगाया।
गणेश जी में अंबानी परिवार की गहरी आस्था
सिद्धिविनायक मंदिर में ईशा अंबानी पिंक कलर के कपड़े में नजर आईं। नीता अंबानी (Nita Ambani) भी बेटी से मैचिंग कपड़ों में नजर आ रही हैं। बता दें कि पहली बार नहीं है जब अंबानी परिवार सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। अंबानी परिवार की गणेश जी में गहरी आस्था है। खास मौकों पर मुकेश अंबानी को बप्पा का आशीर्वाद लेते देखा गया है। बता दें कि सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई का प्रसिद्ध गणेश मंदिर है। मुंबई के प्रभा देवी इलाके में यह मंदिर स्थित है। यहां देशभर से लोग पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए आते हैं।
इसे भी पढ़ें
नीता अंबानी ने दी बप्पा को विदाई, गणपति विसर्जन में बहू-बेटे संग आईं नजर