सार
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हाल ही में सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार सहित गणपति बप्पा के दर्शन किए। इस दौरान उनके बेटे-बहू और पोते पृथ्वी अंबानी भी मौजूद रहे।
Mukesh Ambani at Siddhivinayak Temple: देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) रविवार को बप्पा की शरण में पहुंचे। अंबानी ने परिवार के साथ सिद्धिविनायक मंदिर में माथा टेका और गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उनके साथ बड़े बेटे आकाश अंबानी बहू श्लोका मेहता और पोता पृथ्वी अंबानी भी मौजूद थे। बता दें कि इससे पहले मुकेश अंबानी पूरे परिवार के साथ अयोध्या भी गए थे, जहां वे रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे।
66वें बर्थडे पर भी सिद्धिविनायक पहुंचे थे मुकेश अंबानी
इससे पहले मुकेश अंबानी अपने 66वें बर्थडे पर भी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बेटे आकाश अंबानी के साथ गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया था। मुकेश अंबानी ने 19 अप्रैल,2023 को अपना 66वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
अंबानी परिवार की गणपति बप्पा में गहरी आस्था
अंबानी परिवार की गणेश जी में गहरी आस्था है। अक्सर खास मौकों पर मुकेश अंबानी को बप्पा का आशीर्वाद लेते देखा गया है। बता दें कि सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई का प्रसिद्ध गणेश मंदिर है। यह मंदिर मुंबई के प्रभा देवी इलाके में स्थित है। यहां देशभर से लोग पूजा-अर्चना और दर्शन के लिए आते हैं। अमिताभ बच्चन समेत बॉलीवुड के तमाम कलाकार अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले बप्पा से आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं।
जन्मदिन से पहले सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे मुकेश अंबानी
फरवरी, 2023 में महाशिवरात्रि के मौके पर मुकेश अंबानी भगवान शिव के ज्योर्तिलिंगों में से एक गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया था। इससे पहले दिसंबर, 2022 में अंबानी परिवार छोटे बेटे अनंत और होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की सगाई से पहले राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर भी गया था। अंबानी फैमिली के लोग अक्सर गुजरात स्थित अंबाजी मंदिर भी दर्शन के लिए जाते हैं। कुछ साल पहले अंबानी फैमिली तिरुपति बालाजी भी गई थी।
ये भी देखें :
Alexa की मदद से बंदर भगाने वाली 13 साल की लड़की को महिन्द्रा ने ऑफर की जॉब, जानें पूरा मामला