सार

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जारी उठापटक के चलते देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को काफी नुकसान हुआ। मुकेश अंबानी की इस कंपनी के मार्केट कैप में 81,763 करोड़ रुपए की कमी आई। 

Indias Top 10 Companies Market Cap: पिछले हफ्ते शेयर बाजार में जारी रही उथल-पुथल के चलते देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज को तगड़ा झटका लगा। कंपनी का मार्केट कैप 81,763 करोड़ कम होकर 19.20 लाख करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस के अलावा जिन कंपनियों को नुकसान हुआ उनमें LIC, SBI, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ICICI बैंक भी शामिल हैं।

जानें देश की टॉप-5 कंपनियों को हुआ कितना घाटा

पिछले हफ्ते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 5 का कुल मार्केट कैप 2,23,660 करोड़ रुपए गिर गया। इनमें रिलायंस की वैल्यूएशन 81,763 करोड़, लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) की 63,629 करोड़, SBI की 50,112 करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर की 21,792 करोड़ और ICICI बैंक की 6,363 करोड़ रुपए कम हुई।

जानें किन 5 कंपनियों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा मुनाफे में रहने वाली कंपनियों में टॉप पर टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS है। इसके मार्केट कैप में 38,858 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और वह 15.26 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके बाद भारती एयरटेल का मार्केट कैप 11,977 करोड़, ITC का 7,739 करोड़, इन्फोसिस का 7,450 करोड़ और HDFC बैंक का 4,444 करोड़ रुपए बढ़ा।

इस हफ्ते कौन-से फैक्टर तय करेंगे बाजार की दिशा

बता दें कि इस हफ्ते कई घरेलू और बाहरी फैक्टर बाजार की चाल पर असर डालेंगे। इनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अलावा बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान का ब्याज दरों को लेकर आने वाला फैसला है। इसके अलावा क्रूड ऑयल, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की खरीदारी भी बाजार पर असर डालेगी।

ये भी देखें : 

Upcoming IPO: मोटी कमाई के लिए तैयार रखें पैसा, इस हफ्ते खुलने जा रहे 2 बड़े आईपीओ