सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का Q2 मुनाफा 9.4% बढ़कर 16,563 करोड़ रुपये रहा, लेकिन पिछले साल की समान तिमाही से 5% कम है। कंपनी का रेवेन्यू 2.35 लाख करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 0.2% ज्यादा है।

Reliance Industries Q2 Results: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा 9.4 प्रतिशत बढ़कर 16,563 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, ये पिछले साल की समान तिमाही के 17,394 करोड़ रुपये से करीब 5 प्रतिशत कम है।

पिछली तिमाही में कंपनी ने कमाया था 15,138 करोड़ का मुनाफा

इससे पहले यानी वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 15,138 करोड़ रुपए था। वहीं, दूसरी तिमाही के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो ये 2.35 लाख करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर देखें तो इसमें मामूली 0.2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

साल-दर-साल ग्रोथ में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Reliance Industries की आयॅल एंड गैस बिजनेस की EBIDTA ग्रोथ में साल-दर-साल आधार पर 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ये बढ़कर 5290 करोड़ रुपए रहा है। पिछले साल की समान तिमाही में एबिड्टा ग्रोथ 4766 करोड़ रुपए थी। हालांकि, ऑयल एंड गैस सेगमेंट में गिरावट दर्ज की गई है। इसका असर कंपनी की ओवरऑल ग्रोथ पर भी पड़ा है। तिमाही नतीजों को लेकर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा- डिजिटल सर्विसेज और अपस्ट्रीम बिजनेस में शानदार ग्रोथ के चलते हमने अच्छा परफॉर्म किया है। 

फ्लैट बंद हुआ Reliance Industries का शेयर

सोमवार 14 अक्टूबर को Reliance Industries का शेयर फ्लैट बंद हुआ। कंपनी के स्टॉक में 0.03% की मामूली बढ़त दिखी और ये 2745.05 के लेवल पर क्लोज हुआ। हालांकि, दिन के कारोबार के दौरान एक समय शेयर 2760 के स्तर तक पहुंच गया था, लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट देखी गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 3217 रुपए जबकि लो 2220 का है। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 18.57 लाख करोड़ रुपए है।

ये भी देखें: 

काम करने के लिए बेस्ट हैं भारत की ये 10 कंपनियां, लिस्ट में नहीं है अंबानी की रिलायंस