सार

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में उथल-पुथल रही, सेंसेक्स 760 अंक गिरा। इन्फोसिस को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ, जबकि रिलायंस ने बढ़त बनाई। इस हफ्ते बजट का प्रेशर और वैश्विक घटनाक्रम बाजार को प्रभावित करेंगे।

बिजनेस डेस्क। बीते हफ्ते शेयर बाजार में काफी उछापटक देखने को मिली। कुल मिलाकर हफ्तेभर में सेंसेक्स 760 प्वाइंट गिरा। इस दौरान देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 को तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा, जबकि 4 फायदे में रहीं। जिन छह कंपनियों को घाटा हुआ है, उनकी कम्बाइंड मार्केट कैप में 1.71 लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। सबसे ज्यादा घाटा टेक दिग्गज इन्फोसिस को उठाना पड़ा।

Infosys को लगा 62,948 करोड़ का झटका

हफ्ते में 70 घंटे काम की वकालत करने वाले नारायण मूर्ति की कंपनी इन्फोसिस को बीते हफ्ते के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कंपनी के मार्केट कैप में 62,948 करोड़ रुपए की कमी आई और ये 7.54 लाख करोड़ रुपए रह गया।

इन 5 कंपनियों के मार्केट कैप में भी भारी गिरावट

बीते हफ्ते इन्फोसिस के अलावा जिन कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ, उनमें TCS 50599 करोड़, HUL 20606 करोड़, आईसीआईसीआई बैंक 16006 करोड़, एचडीएफसी बैंक 15641 करोड़ और आईटीसी 5881 करोड़ शामिल हैं।

मल्टीबैगर का बाप! शेयर जिसने चुटकियों में 1 लाख के बना दिए 423 करोड़

रिलायंस समेत इन 4 कंपनियों की हुई बल्ले-बल्ले

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा मुनाफे में रही। कंपनी का मार्केट कैप 79,773 करोड़ रुपए उछलकर 17.61 लाख करोड़ पहुंच गया। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 18697 करोड़, एलआईसी को 9994 करोड़ और भारती एयरटेल को 7081 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यानी इनके मार्केट कैप में खासी तेजी दिखी।

इस हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल?

इस हफ्ते घरेलू और विदेशी दोनों फैक्टर बाजार की चाल को प्रभावित करेंगे। 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शपथ होनी है। शपथ के बाद बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट देखने को मिल सकता है। वहीं, घरेलू स्तर पर बात करें तो 1 फरवरी को बजट की वजह से निवेशक सोच-समझकर पैसा लगा रहे हैं। काफी हद तक बजट आने तक पैसा होल्ड कर लिया है। ऐसे में बाजार में प्रेशर दिख सकता है। कई बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे और IPO भी काफी हद तक बाजार की दिशा तय करेंगे।

ये भी देखें : 

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले

हर शेयर पर 126 रुपए का मुनाफा! लिस्टिंग पर नोटों की बारिश करने वाला है ये Stock