सार
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछले महीने सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। मार्केट कैप के लिहाज से देश की टॉप-10 कंपनियों में अव्वल रिलायंस इंडस्ट्रीज को पिछले एक हफ्ते के दौरान करीब 74,563 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इसके चलते कंपनी का मार्केट कैप घटकर महज 1,737,218 करोड़ रुपए रह गया है। बता दें कि एक समय कंपनी का मार्केट कैप 20 लाख करोड़ के पार निकल गया था।
टॉप-10 में से 6 कंपनियों को हुआ भारी घाटा
बीते हफ्ते शेयर बाजार में बिकवाली के चलते देश की टॉप-10 कंपनियों में से 6 को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 5 अन्य कंपनियों की कुल कंबाइंड वैल्यू करीब 1.56 लाख करोड़ रुपए कम हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जिन कंपनियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, उनमें भारती एयरटेल को 26,275 करोड़, ICICI बैंक को 22,255 करोड़, ITC को 15,449 करोड़ LIC को 9,930 करोड़ और हिंदुस्तान यूनिलीवर को 7,248 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है।
इन्फोसिस समेत इन 4 कंपनियों को हुआ 1.21 लाख करोड़ का फायदा
टॉप-10 में से जहां 6 कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ा, वहीं 4 को फायदा भी हुआ है। शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद जिन चार कंपनियों को मुनाफा हुआ उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस का मार्केट कैप 57,745 करोड़ रुपए बढ़कर 14,99,697 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा इन्फोसिस का मार्केट कैप 28,839 करोड़ रुपए बढ़कर 7.60 लाख करोड, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 19,813 करोड़ बढ़कर 7.53 लाख करोड़ और HDFC बैंक का मार्केट कैप 14,678 करोड़ रुपए बढ़कर 13.41 लाख करोड़ रुपए हो चुका है।
ये भी देखें:
4 पैसे के शेयर ने की पैसों की बारिश, सिर्फ 1 लाख का निवेश हो गया 6 करोड़