सार

शेयर बाजार (Share Market) में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को बेहद कम समय में छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक बैंकिंग शेयर पिछले 23 सालों में 1 रुपये से बढ़कर 121 रुपये पर पहुंच गया है।

City Union Bank Share Price: शेयर बाजार (Share Market) में ऐसे कई स्टॉक्स हैं, जिन्होंने निवेशकों को बेहद कम समय में छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है। इन्हीं में से एक बैंकिंग शेयर पिछले 23 सालों में 1 रुपये से बढ़कर 121 रुपये पर पहुंच गया है। जी हां, सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) के शेयर ने लंबी अवधि में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को पिछले कुछ सालों में मालामाल कर दिया है।

शुरुआत में 1 लाख रुपए लगाने वालों को बनाया करोड़पति
लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिहाज से देखें तो सिटी यूनियन बैंक के शेयर (City Union Bank Stocks) ने निवेशकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। 1 जनवरी 1999 को सिटी यूनियन बैंक के एक शेयर की कीमत 1.02 रुपये थी। वहीं, अब ये शेयर 122 रुपए का हो चुका है। यानी उस समय जिन इन्वेस्टर्स ने इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उनकी रकम अब बढ़कर 1.22 करोड़ हो चुकी है। इस शेयर ने 121 गुना मुनाफा दिया है।

सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने बनाया 202 रुपए का हाई

बता दें कि सिटी यूनियन बैंक के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 205 रुपए का है। वहीं, इसका 52 वीक लो लेवल 119.50 रुपए का है। बैंक का मार्केट कैप 9036 करोड़ रुपए है। 1999 की शुरुआत में इस स्टॉक की कीमत 1 रुपये के आसपास थी। जनवरी 2009 तक ये स्टॉक धीमी रफ्तार से आगे बढ़ते हुए 8 रुपये तक पहुंचा था। हालांकि, जनवरी 2010 में इसकी कीमत बढ़कर 18 रुपये पहुंच गई। इसके बाद तो इस शेयर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

2015 में महज 78 रुपए का था City Union Bank का शेयर

2015 की शुरुआत में City Union Bank के शेयर की कीमत 78 रुपये थी। वहीं, 2018 में ये 150 रुपए के लेवल को पार कर गया। इसके बाद जनवरी 2019 में ये 200 रुपए के स्तर तक पहुंच गया था। 24 जनवरी 2020 को शेयर ने ऑल टाइम हाई 237 रुपये के स्तर को छुआ। इसके बाद इसमें गिरावट भी देखने को मिली। बता दें कि बैंक का मुख्यालय तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित है। इसके फाउंडर आर संथानम अय्यर, एस कृष्णा अय्यर और वी कृष्णास्वामी अयंगर हैं। इसकी स्थापना 1904 में हुई थी।

ये भी देखें : 

Multibagger Stock: इस शेयर में 25 हजार लगाने वाले बन गए करोड़पति, 10 साल में 399 गुना बढ़ गई कीमत