सार

एक करोड़पति स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल पहले इसकी कीमत महज 50 पैसे हुआ करती थी। तब से लेकर अब तक करीब 45000% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। 

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Stock Market) में कई पेनी स्टॉक्स (Penny Stocks) कुछ ही समय में मल्टीबैगर बन गए हैं। इनमें कुछ ही पैसा लगाने वालों को बंपर मुनाफा हुआ है। ऐसा ही एक स्टॉक राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Raj Rayon Industries Ltd) का है। जिसने निवेशकों की किस्मत चमका दी है। पांच साल पहले इस शेयर में सिर्फ 25-30 हजार रुपए लगाने वाले आज की तारीख में करोड़पति बन गए हैं। इस शेयर का रिटर्न धमाकेदार रहा है। आइए जानते हैं इस लाइफ चेंजिंग स्टॉक के बारें में...

50 पैसे के शेयर की उड़ान 

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने 'रिस्क है तो इश्क है' को साबित कर दिया है। पांच साल पहले अगर किसी ने रिस्क लेकर सिर्फ लाख-दो लाख इस शेयर में डाल दिए होते तो आज उसकी जिंदगी ही बदल गई होती। 20 दिसंबर, 2019 को इसका एक शेयर महज 50 पैसे में आता था। शुक्रवार, 17 जनवरी 2025 को शेयर (Raj Rayon Share Price) 2.01% गिरावट के साथ 20.48 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले महीने ही यह 22.97 रुपए पर भी पहुंचा था। इस हिसाब से एक लाख रुपए का निवेश कर अगर किसी ने शेयर को पोर्टफोलियो में बनाए रखा होता, तो आज यह रकम बढ़कर 4.59 करोड़ रुपए तक हो गई होती। मतलब 25 हजार रुपए का निवेश भी करोड़पति बना दिया होता।

साइकिल बनी रॉकेट! 22 दिन में पैसा डबल, क्यों मची खरीदने की होड़? 

5 साल में दमदार रिटर्न 

करोड़पति स्टॉक Raj Rayon ने पांच साल में 45,840% का शानदार रिटर्न दिया है। निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न मिला है। राज रेयॉन शेयर की 5 साल के परफॉर्मेंस को देखे तो साल 2021 तक इसकी चाल काफी स्लो रही। 2022 में यह एक रुपए से ऊपर पहुंचा और फिर ऐसी रफ्तार से आगे बढ़ा कि कोई पकड़ ही नहीं पाया। 2022 से अब तक शेयर करीब 2000% तक बढ़ चुका है।

राज रेयॉन इंडस्ट्रीड लिमिटेड कितनी मजबूत 

कंपनी पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न और प्रोसेस्ड यार्न बनाने-बेचने का काम करती है। इस सेक्टर में इसका दबदबा है। इसकी मार्केट वैल्यू करीब 1,280 करोड़ रुपए है। इस मल्टीबैगर शेयर का 52 वीक्स हाई लेवल 29.95 रुपए और 52 वीक्स लो लेवल 15 रुपए है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

Magical Stocks : इन 2 शेयरों का चला जादू तो हो जाएंगे वारे-न्यारे! 

 

शेयर नहीं ब्रह्मस्त्र! 5 साल में 77 गुना पैसा, खरीदने वालों की बल्ले-बल्ले