सार

नेटफ्लिक्स के प्लान से बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स जुड़ सकते हैं। भारत में नेटफ्लिक्स का बेसिक मोबाइल प्लान 149 रुपए से शुरू होता है। इसका प्रीमियम मंथली सब्सक्रिप्शन 649 रुपए तक में आता है।

बिजनेस डेस्क : नेटफ्लिक्स (Netflix) पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। बिल्कुल मुफ्त में इस OTT प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट देख पाएंगे। अगर सबकुछ सही रहा तो नेटफ्लिक्स के महंगे सब्सक्रिब्शन से छुटकारा मिल जाएगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स जल्द ही फ्री में कॉन्टेंट दिखाने वाला प्लान ला सकता है। इसके लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। दरअसल, नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद कॉन्टेंट लाइब्रेरी का फ्री एक्सेस देकर यूजर बेस बढ़ाने का प्लान बना रहा है। कंपनी की यह स्ट्रैटजी लोकल फ्री टीवी सर्विसेज से मिल रहे टक्कर के लिए है।

नेटफ्लिक्स का प्लान क्या है

रिपोर्ट के अनुसार, फ्री सब्सक्रिप्शन वाला मॉडल सबसे पहले एशिया और यूरोप में लॉन्च किया जा सकता है, जो ऐड-सपोर्ट पर बेस्ड होगा। इसका मतलब फ्री सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कॉन्टेंट के बीच-बीच में ऐड्स देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि फ्री प्लान नेटफ्लिक्स की व्यूअरशिप में ग्रोथ आ सकती है। इससे कंपनी का ऐड रेवेन्यू भी बढ़ सकता है।

नेटफ्लिक्स का ऐडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म

रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स अपना ऐडवर्टाइजिंग टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म लाने पर काम कर रहा है। इसे 2025 के लास्ट तक लॉन्च किया जा सकता है। यह प्लेटफॉर्म ऐडवर्टाइजर्स को ऐड्स खरीदने बेहतर टूल देने के साथ इनसाइट देखने और कैंपेन की पहुंच में मदद करेगा। हाल ही में कंपनी ने जानकारी दी थी कि यूजर ऐड-सपोर्टेड टियर से जुड़ रहे हैं। यही कारण है कि नेटफ्लिक्स का ग्लोबल एक्टिव यूजर्स 4 करोड़ तक पहुंच गए हैं, पिछले साल तक सिर्फ 50 लाख ही थे।

नेटफ्लिक्स का क्या कहना है

फ्री सब्सक्रिप्शन ऐड सपोर्टेड प्लान को लेकर अभी तक नेटफ्लिक्स की तरफ से किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि इस प्लान से बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स जुड़ेंगे। बता दें कि भारत में नेटफ्लिक्स का बेसिक मोबाइल प्लान 149 रुपए से शुरू होता है। इसका प्रीमियम मंथली सब्सक्रिप्शन 649 रुपए तक में आता है।

इसे भी पढ़ें

6% उछला इस सरकारी कंपनी का शेयर, 'हीरो' बन इन 10 Stock ने कराया मुनाफा

 

साल के आखिर तक 25200 के लेवल पर पहुंचेगा निफ्टी, इन 94 Stocks पर लगा सकते हैं दांव