सार
नेटवेब टेक्नोलॉजी (Netweb Technologies IPO) का आईपीओ 17 से 19 जुलाई तक ओपन था। सोमवार 24 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट होना है। ऐसे में आप भी घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपको इसके शेयर मिले या नहीं।
Netweb Technologies IPO GMP : कंप्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी नेटवेब टेक्नोलॉजी (Netweb Technologies IPO) का आईपीओ 17 से 19 जुलाई तक ओपन था। इस दौरान इश्यू को अच्छा रिस्पांस मिला और ये 101 गुना सब्सक्राइब हुआ था। सोमवार 24 जुलाई को शेयरों का अलॉटमेंट होना है। ऐसे में आप भी घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपको इसके शेयर मिले या नहीं। बता दें कि इस इश्यू का प्राइस बैंड कंपनी ने 475-500 रुपए के बीच तय किया है।
ऐसे चेक करें शेयरों का अलॉटमेंट (Netweb Tech IPO Share Allotment)
स्टेप 1 - सबसे पहले bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं।
स्टेप 2 - इसके बाद ड्रॉपडाउन में Netweb Technologies IPO सिलेक्ट करें।
स्टेप 3 - इसके बाद आईपीओ भरते समय मिले एप्लिकेशन नंबर को सबमिट करें।
स्टेप 4 - अब पैन नंबर भरें।
स्टेप 5 - I'm not a robot पर क्लिक कर सबमिट करें। इसके बाद आपको शेयर अलॉट हुए या नहीं इसका स्टेटस दिख जाएगा।
कितना चल रहा Netweb Technologies IPO का GMP
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो फिलहाल नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO का जीएमपी बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है। फिलहाल इसका जीएमपी 368 रुपए चल रहा है। यानी ये अपने अपर प्राइस बैंड से 368 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। अगर इस प्राइस पर लिस्टिंग होती है तो Netweb Technologies का आईपीओ निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है। हालांकि, आईपीओ में निवेश करते समय GMP के अलावा कंपनी के फंडामेंटल का एनालिसिस करना बेहद जरूरी होता है।
कब होगी Netweb Technologies IPO की लिस्टिंग
24 जुलाई को नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO के शेयरों का अलॉटमेंट होगा। इसके बाद जिन निवेशकों को शेयर नहीं मिले उनका पैसा 25 जुलाई तक रिफंड कर दिया जाएगा। वहीं, जिन्हें शेयर मिलते हैं उनके डीमैट खातों में 26 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। इसके बाद 27 जुलाई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसके शेयरों की लिस्टिंग होगी।
ये भी देखें :
Share Market Prediction: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर मार्केट, जानें वो 4 फैक्टर जो बाजार पर डालेंगे असर