सार
नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) ने निवेशेकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। 27 जुलाई को नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर BSE पर 89% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। मतलब इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले निवेशेकों को हर एक शेयर पर 445 रुपए का मुनाफा मिला है।
Netweb Technologies IPO: नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ (IPO) ने निवेशेकों को तगड़ा मुनाफा दिया है। 27 जुलाई को नेटवेब टेक्नोलॉजीज के शेयर BSE पर 89% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। मतलब इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने वाले निवेशेकों को हर एक शेयर पर 445 रुपए का मुनाफा मिला है। फिलहाल Netweb Technologies का शेयर 400 रुपए की तेजी के साथ 900 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
कितने रुपए पर लिस्ट हुए Netweb Technologies के शेयर
नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) के शेयर गुरुवार 27 जुलाई को BSE पर 947 रुपए पर लिस्ट हुए। आईपीओ का प्राइस बैंड 475 से 500 रुपए प्रति शेयर रखा गया था। यानी इस शेयर ने निवेशकों को अपर प्राइस बैंड से 445 रुपए की लिस्टिंग गेन दी है।
Netweb Technologies के आईपीओ को मिला था जर्बदस्त रिस्पांस
नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) के आईपीओ को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था। ये आईपीओ 17 से 19 जुलाई के बीच निवेश के लिए खुला था। इस इश्यू को करीब 101 गुना सब्सक्राइब किया गया था। नेटवेब टेक्नोलॉजी के IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था। नेटवेब के IPO में 206 करोड़ रुपए (4,120,000 शेयर्स) का फ्रेश इश्यू और 425 करोड़ रुपए (8,500,000 शेयर्स) ऑफर फॉर सेल (OFS) से जुटाए गए हैं।
IPO से जुटाए पैसे का क्या करेगी Netweb Technologies
इस IPO के जरिए जुटाई गए रकम का इस्तेमाल कंपनी अपनी कैपिटल एक्सपेंडिचर में करेगी। इसके अलावा इस रकम का कुछ हिस्सा कंपनी अपने पुराने कर्ज को चुकाने में करेगी। बता दें कि कंपनी के प्रमोटर्स नवीन लोढ़ा, विवेक लोढ़ा और नीरज लोढ़ा ने इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत अपनी हिस्सेदारी बेची है।
क्या करती है Netweb Technologies
नेट वेब टेक्नोलॉजी (Netweb Technologies) की स्थापना 1999 में की गई थी। यह कंपनी हाई एंड कम्यूटिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड कराती है। इसके द्वारा बनाए गए कम्प्यूटर्स को 11 बार दुनिया के टॉप सुपर कम्प्यूटर में चुना गया है।
ये भी देखें :
मालामाल बनाने आ रहा अगस्त ! आने वाले हैं इन कंपनियों के IPO, हो जाएं तैयार