सार
बिजनेस डेस्क. हर महीने की एक तारीख को कुछ न कुछ बदलाव होते हैं। आने वाली एक सितंबर को कुछ जरूरी बदलाव होने वाले है। इससे आपकी जिंदगी पर काफी असर पड़ सकता है। इस बार फर्जी कॉल से लेकर एलपीजी गैस सिलेंडरों के दामों में बदलाव होने वाले है। इन बदलावों के बारे में जानना जरूरी है।
फेक कॉल-मैसेज हो सकते हैं बंद
आने वाली 1 सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज बंद हो सकते है। हाल ही में ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश जारी किए थे। ट्राई ने 8 अगस्त को कहा कि फर्जी कॉल करने के लिए बल्क कनेक्शन देने वाली कंपनियों के संसाधनों को बंद कर देगी। साथ ही उन ऑपरेटर्स को दो साल के लिए ब्लैक लिस्टेड किए जाएंगे। ट्राई ने नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों पर सख्ती दिखाते हुए कहा है कि वॉइस कॉल, रोबो कॉल, प्री- रिकॉर्डेड कॉल के लिए PRI या SIP कनेक्शन का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना होगा
अब स्कूटर हो या बाइक पर पीछे बैठने वाले शख्स को भी हेलमेट पहनना होगा। ये नियम 1 सितंबर से लागू होगा। हालांकि, ये नियम मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पहले से ही लागू है। लेकिन इसका पालन कई शहरों में नहीं होता है। ऐसे में इस नियम में सख्ती लाने के लिए ये फैसला लिया गया है। वहीं, इस नियम का उल्लंघन करने वाले पर 1035 रुपए का चालान काटा जाएगा। साथ ही लाइसेंस तीन महीने के लिए सस्पेंड हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव हुआ
IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े एक नियम में बदलाव हुआ है। बैंक अब क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले न्यूनतम देय रकम को कम किया जाएगा। इससे कार्ड होल्डर को पेमेंट करने में आसानी होगी। साथ ही पेमेंट की लास्ट डेट 18 दिन से घटाकर 15 दिन कर दिया है।
LPG के दामों बदलाव हो सकता है
हर महीने के एक तारीख को एलपीजी सिलेंडर और ऑइल कंपनी अपनी रेट लिस्ट को रिवाइज की जाती है। बीते महीने अगस्त को 19KG कमर्शियल LPG में 8.50 रुपए बढ़ाई गई थी। लेकिन घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
यह भी पढ़ें…